Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 18, 2021

सुग्रीव किला से श्रीराम मंदिर दर्शन मार्ग निर्माण का मार्ग प्रशस्त - अमर उजाला

24-अयोध्या जमीन का बैनामा करते संत गण - फोटो : FAIZABAD

ख़बर सुनें

अयोध्या। रामलला के दर्शन के लिए सुग्रीव किला से श्री राम मंदिर तक जाने वाले लगभग 100 फीट चौड़े दर्शन मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। प्रस्तावित मार्ग के लिए रास्ते में पड़ने वाले मंदिरों के महंतों ने जरूरत भर की जमीन का बैनामा प्रशासन के पक्ष में कर दिया है। इसी के साथ भव्य श्रीराम मंदिर तक बनने वाले इस मार्ग के निर्माण कार्य की शुरुआत जल्द शुरू होने की संभावना भी जतायी जाने लगी है। जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए जाने में कोई दिक्कत नहीं उठानी होगी।
विज्ञापन

श्रद्धालुओं को भव्य श्रीराम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए पहुंचने के लिए चारों ओर से चौड़े मार्गों के निर्माण की परियोजनाएं है। अयोध्या मेन स्पाइन रोड फैजाबाद शहर के पश्चिम सहादतगंज से अयोध्या के नया घाट तक लगभग 13 किमी, दूसरा मार्ग अयोध्या में सुग्रीव किला से श्री राम मंदिर मार्ग, तीसरा शृंगार हाट से श्रीराम मंदिर और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग शामिल हैं। मेन स्पाइन सड़क के अलावा अन्य तीनों सड़कें अयोध्या नगर में ही है। सड़कें वर्तमान में काफी सकरी हैं। इन मार्गों को बनाने के लिए अतिरिक्त जमीन की जरूरत के साथ इसके लिए संबंधित पक्षों से प्रशासन के पक्ष में बैनामा कराना बड़ी चुनौती बना था। इनमें से एक प्रमुख मार्ग सुग्रीव किला से श्रीराम मंदिर तक की सड़क के निर्माण की अड़चन बैनामा हो जाने से दूर हो गयी है।
इस मार्ग पर पड़ने वाली भूमि के बैनामे के लिए प्रशासन के अफसर लगातार संपर्क में थे। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को मार्ग में पड़ने वाली ज्यादातर जमीन का बैनामा प्रशासन के पक्ष में हो गया है। प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अफसरों की मौजूदगी में हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास, सुग्रीव किला के महंत विश्वरेश प्रपन्नाचार्य, राम गुलेला मंदिर के महंत शिव चरनदास ने रामलला के दर्शन में श्रद्धालुओं को भविष्य में होने वाली दिक्कत के मद्देनजर प्रशासन के पक्ष में बैनामा कर दिया। प्रशासन और संबंधित विभाग के अफसरों ने मंदिरों में जाकर जमीन का बैनामा करवाया। सुग्रीव किला से श्रीराम मंदिर तक बनने वाले इस अहम मार्ग की लंबाई तो महज 0.7 किमी है लेकिन इसका महत्व ज्यादा है। कुल 84.4 करोड़ का खर्च आएगा।
सुग्रीव किला से श्रीराम मंदिर तक जाने वाले मार्ग निर्माण के लिए जमीन का बैनामा कराया गया है। हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास, सुग्रीव किला के महंत विश्वेश प्रपन्नाचार्य, राम गुलेला मंदिर के महंत शिव चरन दास ने दर्शन मार्ग निर्माण के लिए जमीन का बैनामा प्रशासन के पक्ष में कर दिया है। श्रीराम मंदिर के लिए लगभग सौ फीट चौड़ा मार्ग बनाने में आसानी होगी। इससे श्रद्धालुओं को श्री राम मंदिर दर्शन के लिए जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। संतोष कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन

Adblock test (Why?)


सुग्रीव किला से श्रीराम मंदिर दर्शन मार्ग निर्माण का मार्ग प्रशस्त - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...