Rechercher dans ce blog

Wednesday, August 18, 2021

गांव पलोना से नाग मंदिर तक मार्ग नहीं बनने से लोगों में रोष - अमर उजाला - Amar Ujala

घगवाल के पलोना का मार्ग - फोटो : SAMBA

ख़बर सुनें

घगवाल। एक तरफ तो केंद्र सरकार हर ग्रामीण क्षेत्र को शहरों से जोड़ने व गांवों का विकास कर हर सुख सुविधा देने की बातें करती है, लेकिन शहरों जैसा विकास करने के लिए अभी भी कई वर्ष लगेंगे। क्योंकि राजपुरा तहसील में कई ऐसे गांव हैं जहां मार्ग तक की सुविधा नहीं है। जब तक गांवों के मार्ग नहीं बनेंगे तब तक गांवों का विकास संभव नहीं है।
विज्ञापन

तहसील राजपुरा का ऐसा ही एक सनुरा गांव पलोना है। यहां प्राचीन नाग देव स्थान मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग नहीं बनने से लोगों में रोष है। स्थानीय निवासी नंबरदार शहंशाह, सतीश कुमार, नीटा शर्मा, भुई लाल व साहिल कुमार ने बताया कि उक्त मार्ग को आज तक नहीं बनाया गया है। आलम यह है कि मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। यहां बरसात होने पर चलना भी दुश्वार हो जाता है। क्योंकि मार्ग पर नाली नहीं बनने से सारा पानी मार्ग पर एकत्रित हो जाता है, जिससे लोगों की आवाजाही ठप हो जाती है।
-----
उक्त मार्ग को चुनाव के दौरान प्रशासन ने मात्र चलने लायक बनाया था। उसके बाद किसी ने सुध नहीं ली। हालांकि कई बार इस संबंध में नुमाइंदों को बता चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
-भुई लाल, स्थानीय निवासी
-------
उक्त मार्ग पर नाग मंदिर देव स्थान, प्राइमरी स्कूल व एक पोलिंग बूथ भी पड़ता है। मार्ग की हालत इतनी खस्ता है कि उस पर पैदल चलना भी मुश्किल है।
-साहिल कुमार

Adblock test (Why?)


गांव पलोना से नाग मंदिर तक मार्ग नहीं बनने से लोगों में रोष - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...