नांगलसोती-चंदक मार्ग पर जलभराव से गुजरते राहगीर। - फोटो : NAZIBABAD
ख़बर सुनें
मार्ग पर पानी भरने से आवागमन बाधित
मंडावली/नांगलसोती। लगातार बारिश होने से नांगलसोती और मंडावली की कई सड़कें जलमग्न हैं। मार्ग पर जलभराव होने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
मंडावली क्षेत्र के शेखुपुरा आलम-लाहक कला संपर्क पर मालन नदी का पानी आने से शनिवार को भी यातायात बाधित रहा। ग्रामीण सतीश प्रजापति, कुलदीप चौहान, शिवकुमार, चमन तोमर, छोटे सिंह, अमन कुमार का कहना है कि मार्ग पर 200 मीटर की दूरी तक तीन फीट पानी है। जिस कारण मार्ग से आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया।
वहीं नांगलसोती के गांव हरचंदपुर के पास नांगल-चंदक मुख्य मार्ग पर जलभराव राहगीरों की परेशानी का सबब बना है। ग्रामीण इस्लामुद्दीन, बाबू खां, इरशाद अहमद, जयपाल सिंह, देव कुमार का कहना है कि मार्ग में कई स्थानों पर गहरे गड्ढे हैं। जलभराव होने पर गिरकर कई राहगीर चोटिल भी हुए। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मार्ग पर जल निकासी के लिए नाला बनवाने की मांग की है।
मंडावली/नांगलसोती। लगातार बारिश होने से नांगलसोती और मंडावली की कई सड़कें जलमग्न हैं। मार्ग पर जलभराव होने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
मंडावली क्षेत्र के शेखुपुरा आलम-लाहक कला संपर्क पर मालन नदी का पानी आने से शनिवार को भी यातायात बाधित रहा। ग्रामीण सतीश प्रजापति, कुलदीप चौहान, शिवकुमार, चमन तोमर, छोटे सिंह, अमन कुमार का कहना है कि मार्ग पर 200 मीटर की दूरी तक तीन फीट पानी है। जिस कारण मार्ग से आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया।
वहीं नांगलसोती के गांव हरचंदपुर के पास नांगल-चंदक मुख्य मार्ग पर जलभराव राहगीरों की परेशानी का सबब बना है। ग्रामीण इस्लामुद्दीन, बाबू खां, इरशाद अहमद, जयपाल सिंह, देव कुमार का कहना है कि मार्ग में कई स्थानों पर गहरे गड्ढे हैं। जलभराव होने पर गिरकर कई राहगीर चोटिल भी हुए। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने मार्ग पर जल निकासी के लिए नाला बनवाने की मांग की है।
मंडावली के गांव शेखुपुरा आलम-लाहककला संपर्क मार्ग पर जलभराव।- फोटो : NAZIBABAD
मार्ग पर पानी भरने से आवागमन बाधित - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment