जाटी, पिथौरागढ़/मुनस्यारी/धारचूला: सीमांत में बारिश थमने से जनता को हल्की राहत मिली। जिले में आठ मोटर मार्ग अभी भी यातायात के लिए बंद हैं। चीन सीमा का सम्पर्क अभी भी भंग है। दारमा मार्ग 67वें दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल सका है। थल -मुनस्यारी मार्ग पर गिरगांव के पास ध्वस्त सड़क के पुर्ननिर्माण का कार्य शुरू हो चुका है। प्रमुख नदियों के जलस्तर में हल्की गिरावट आई है।
शनिवार की रात्रि से मौसम में सुधार हुआ है। शनिवार की रात्रि को जिले भर में हल्की बारिश हुई। रविवार सुबह से ही मौसम साफ रहा और दिन भर चटक धूप खिली। धूप खिलने से बंद मार्ग, खोलने का कार्य चला। तवाघाट -तिदांग मार्ग नारायणपुर, कंच्योती, दर सहित वुर्थिग से नागलिंग तक बंद हैं। 67 दिनों से मार्ग बंद होने से तल्ला, मल्ला दारमा और चौदास घाटी के ग्रामीण परेशान हैं। चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-गर्बाधार-लिपुलेख मार्ग मलगाड़ के पास बंद है। यहां पर अभी भी पहाड़ की तरफ से पत्थर गिर रहे हैं। ग्रामीण खतरनाक बने इस स्थान पर लगभग एक किमी पत्थरों पर चल कर काली नदी किनारे से होते हुए आवाजाही कर रहे हैं।
चीन सीमा को जोड़ने वाली तीसरी सड़क मिलम-मुनस्यारी मार्ग भी विगत दो माह से बंद है। धापा गांव के निकट लगातार मलबा गिर रहा है। ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के जवानों को पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। मालूपाती गांव के निकट भी चट्टान खिसकने का सिलसिला जारी है। मलबे से नालों का प्रवाह बंद होने से बनी ताल से पानी के लगातार रिसाव से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
जिले में बांसबगड़-कोटा पंद्रहपाला, गिनी बैंड-समकोट, छिरकिला-जम्कू, कालिका-खुम्ती, बांस-आंवलाघाट, तवाघाट- घटियाबगड़-लिपुलेख, तवाघाट- सोबला-तिदांग, बंगापानी-जारीजिबली मोटर मार्ग बंद है। कनार को जोड़ने वाला 16 किमी पैदल मार्ग दो माह बाद भी नहीं खुल सका है। ग्रामीण जान हथेली पर रख कर आवाजाही कर रहे हैं। मुनस्यारी का नामिक गांव पैदल मार्ग ध्वस्त होने से अलग-थलग पड़ा है। ग्रामीणों ने शीघ्र पैदल मार्ग खोलने की मांग की है।
Edited By: Jagran
गिरगांव के पास मार्ग खोलने में जुटा लोक निर्माण विभाग - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment