भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा बडौन के ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बड़ौन मार्ग का सिमलिया-साननी मोटर मार्ग में मिलान करने की मांग की। बताया मार्ग का मिलान होने से बड़ौन समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों का हल्द्वानी के लिए 30 किमी अतिरिक्त दूरी कम हो जाएगी। काठगोदाम- सिमलिया-साननी मोटर मार्ग से बड़ौन की दूरी बाय खनस्यूं- गगड़ी होते हुए 40 किमी है। यदि बड़ौन मार्ग से सिमलिया-साननी मार्ग स्थित मंदिर के पास सड़क का मिलान कर दिया जाए तो इसकी दूरी मात्र सात किमी रह जाती है, जिससे बड़ौन गांव के ग्रामीणों को 30 किमी अतिरिक्त बाया गरगड़ी-खनस्यूं का अतिरिक्त सफर तय नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने जल्द उनकी मांग पूरी ना होने पर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार व उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है। मिलने वालों में बीडीसी सदस्य उषा चिलवाल, शुभम चिलवाल, विजय बोरा, बहादुर सिंह, नंदन सिंह, आनंद सिंह, दान सिंह, हरीश सिंह, खड़क सिंह, केडी रुबाली, नारायण बर्गली, सुंदर बर्गली, दीपक मेवाड़ी, दीवान मेवाड़ी, श्याम सिंह, चंदन मेहता, अमर सिंह, गुमान सिंह व देवेंद्र सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
बड़ौन मार्ग का सिमलिया-साननी सड़क में मिलान करने की मांग - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment