Rechercher dans ce blog

Sunday, August 1, 2021

एम्स मार्ग धंसने पर अधिकारियों को लगाई फटकार - Hindustan हिंदी

ऋषिकेश। संवाददाता

रविवार को एम्स मार्ग पर सड़क घंसने से ट्रक उसमें फंस गया। इससे मार्ग पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई। विधानसभा अध्यक्ष ने लोनिवि के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्माण कार्य की जांच के निर्देश भी दिये। ज्ञात हो कि की सीवर कार्य खत्म होने के बाद हाल ही में सड़क का निर्माण किया गया है।

रविवार को विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एम्स रोड ऋषिकेश पहुंचे। वहां उन्होंने मार्ग में लोडेड ट्रक के धंसने पर नाराजगी जताई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी से फोन पर ही नाराजगी जताई। कहा कि हाल ही में एम्स मार्ग बनाया गया है, ऐसे में यह मार्ग क्षतिग्रस्त कैसे हो सकता है। उन्होंने मार्ग निर्माण में अनियमितता को लेकर जांच के निर्देश दिए। कहा कि विभाग की इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोनिवि के सहायक अभियंता उपेंद्र गोयल को मौके पर बुलाया गया। उपेंद्र गोयल ने कहा कि सड़क के नीचे पानी की लाइन बिछी होने से यह समस्या आई है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मोटर मार्ग निर्माण से पूर्व तकनीकी जांच कराई जानी चाहिए थी, ताकि इस प्रकार की घटना ना होती l विस अध्यक्ष ने सड़क मार्ग का निरीक्षण करते हुए दोनों तरफ पानी से भरे हुए गड्ढों पर भी नाराजगी व्यक्त की। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह नेगी समेत कई लोग उपस्थित थे।

Adblock test (Why?)


एम्स मार्ग धंसने पर अधिकारियों को लगाई फटकार - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...