Rechercher dans ce blog

Friday, August 13, 2021

मार्ग पर अतिक्रमण से कॉलोनीवासियों में रोष - Hindustan हिंदी

विकासनगर। संवाददाता

सैनिक कॉलोनी सुद्धोवाला के संपर्क मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कॉलोनीवासियों में रोष है। उन्होंने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कॉलोनी के मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। साथ ही, जल्द सुनवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

शुक्रवार सुबह कॉलोनी गेट पर एकत्र स्थानीय लोगों ने संपर्क मार्ग किनारे अतिक्रमण पर रोष जताया। कॉलोनीवासियों ने मौके से एसडीएम के नाम एक शिकायती पत्र भी प्रेषित किया। इसमें उन्होंने बताया कि मुख्य हाईवे से कॉलोनी का संपर्क मार्ग 40 फिट चौड़ा है। लेकिन, कॉलोनी तक पहुंचते-पहुंचते मार्ग 20 से 25 फीट रह गया है। जिससे कॉलोनिवासियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बताया कि अतिक्रमण करने वालों से कई बार शिकायत के बावजूद, कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम से जल्द मार्ग की चौड़ाई की नाप जोख कराने और अतिक्रमण को हटाने की मांग की। कहा कि यदि, जल्द प्रशासन ने मामले में सकारात्मक कार्रवाही नहीं की, तो कॉलोनिवासी तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन को विवश होंगे।इस मौके पर विनोद कुमार, निर्मला रावत, दमयंती देवी, सुमित्रा देवी, जानकी देवी, बीना सिंह, कुंवर सिंह, आशा थापा, सीमा देवी, चंद्रा देवी, पार्वती, मीनाक्षी, देवेश्वरी देवी, मोहित भट्ट आदि मौजूद रहे।

Adblock test (Why?)


मार्ग पर अतिक्रमण से कॉलोनीवासियों में रोष - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...