Rechercher dans ce blog

Monday, August 16, 2021

सुमाड़ी सेमा जाखाल मोटर मार्ग के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन - Hindustan हिंदी

सुमाड़ी सेमा विराण गांव जाखाल मोटर मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने जनाक्रोश रैली निकाल कर सरकार व शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की व एक स्वर में ऐलान किया है कि यदि शासन प्रशासन ने शीघ्र सड़क की मांग पूरी नहीं की तो 17 अगस्त को जखोली में आयोजित तहसील दिवस के लिए जा रहे अधिकारियों की गाड़ियों को रोका जाएगा और 18 अगस्त को धरना स्थल पर ही ग्रामीण चक्का जाम करेंगे।

सोमवार को सेमा पाटुलीधार में क्रमिक अनशन व धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्हें सरकार से लिखित आश्वासन नहीं दिया जायेगा तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रधान शशि नौटियाल ने कहा कि जब तक उन्हें सरकार से लिखित आश्वासन नहीं दिया जायेगा तब तक उनका क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सोमवार को धरना व प्रदर्शन करने वालों में सेमा की प्रधान शशी नौटियाल, अध्यक्ष रमेश नौटियाल, पूर्व जिपंस शान्ति भट्ट, विशम्बर दत्त गौड़, मीडिया प्रभारी नितिन गौड़, गोपाल वर्तवाल, आशा सिंह, विशालमणी भट्ट, मायाराम गौड़, सीमा बष्टि, सरिता, बबिता, सुनील, दीपक थपलियाल, विक्रम सिंह, दाताराम गौड़, वृजमोहन भट्ट, वेणीराम, रमेश कुमार, मगनानन्द सेमवाल, धन सिंह, देवी प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे।

Adblock test (Why?)


सुमाड़ी सेमा जाखाल मोटर मार्ग के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...