Rechercher dans ce blog

Monday, August 16, 2021

मार्ग निर्माण न होने से ग्रामीण परेशान, शिकायत - Hindustan हिंदी

सेलाकुई। संवाददाता

ग्राम पंचायत रामपुर कलां अंतर्गत चोई तोक संपर्क मार्ग बदहाल होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने मामले में तहसील प्रशासन से शिकायत करते हुए मार्ग निर्माण की गुहार लगाई है।

सोमवार सुबह ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इसमें ग्रामीणों ने बताया कि चोई तोक संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। जबकि, इस मार्ग पर करीब एक हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। जिन्हें प्रतिदिन बदहाल मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है। बताया कि खस्ताहाल मार्ग पर कदम-कदम पर बने गड्ढों के कारण बरसात में मार्ग की हालत ओर भी दयनीय हो चुकी है। गड्ढों में पानी भरने से लोग गिरकर चोटिल तक हो रहे हैं। बताया कि इस सम्बंध में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से कई बार मांग की जा चुकी है। लेकिन, मार्ग निर्माण के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। उन्होंने एसडीएम से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में विजय बिष्ट, विरेन्द्र सिंह, भगत गुसाईं, उदय वीर रावत, रवि रावत, विजयपाल चौहान, मुकेश, विक्रम, चंडी प्रसाद, दर्शन सिंह, शीशपाल रावत, शूरवीर सिंह आदि शामिल रहे।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


मार्ग निर्माण न होने से ग्रामीण परेशान, शिकायत - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...