चकराता। संवाददाता
माख्टी-पोखरी दोऊ मोटर मार्ग देखरेख के अभाव में जर्जरहाल हो चुका है। मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर मार्ग के सुधारीकरण की गुहार लगाई है।
प्रेषित पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग से खत शैली के दोऊ, गिगोऊ, दोहा, कुना आदि गांव जुड़े हुए हैं। जिनके सैंकड़ों ग्रामीणों को प्रतिदिन इस जर्जर हाल मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। बताया कि इस सम्बंध में स्थानीय जन प्रतिनिधियों से लेकर तहसील प्रशासन और सरकार तक पहले भी कई बार गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन, कोई सुनवाई न होने से ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महशूस कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द मांग पर संज्ञान लेते हुए मार्ग के सुधारीकरण का अनुरोध किया है। पत्र भेजने वालों में राजेन्द्र सिंह, स्वराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, सुरेन्द्र, अतर सिंह आदि शामिल रहे।
माख्टी पोखरी दोऊ मार्ग के सुधारीकरण की मांग - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment