Rechercher dans ce blog

Monday, August 23, 2021

सेम-धारकोट मोटर मार्ग को घंडियाल तक मिलाएं - Hindustan हिंदी

श्रीनंदा देवी राजजाज मार्ग उज्जवलपुर-सेम-धारकोट-घंडियाल मोटर मार्ग को ग्रामीणों ने घंडियाल तक मिलाने की मांग की है। सोमवार को ग्रामीणों ने अपनी इस मांग को लेकर उज्जवलपुर प्रतीक्षालय में अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

धारकोट की महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, उपाध्यक्ष दीप्ति देवी आदि ने कहा कि उज्जवलपुर से सेम होते हुए घंडियाल तक सात किमी मोटर मार्ग की स्वीकृति मिली थी। लेकिन करीब एक दशक पहले कुछ ग्रामीणों के विरोध के चलते यह मोटर मार्ग करीब साढ़े छह किमी धारकोट तक ही बना। जबकि इस सड़क को घंडियाल तक मिलना था। ऐसे में घंडियाल से गैरसैंण, आदिबदरी सहित चांदपुर के विभिन्न गांवों को जाने वाले ग्रामीणों को सड़क होते हुए पैदल चलना पड़ता है। इधर ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन देते हुए यूकेडी नेता उमेश खंडूड़ी ने सड़क का निर्माण पूरा करने की मांग को लेकर अनिश्चतकालीन धरना-उपवास शुरू कर दिया है। आंदोलन के समर्थन में कलावती देवी, संजय कुमार, प्रमोद भंडारी, विवेक रमोला, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Adblock test (Why?)


सेम-धारकोट मोटर मार्ग को घंडियाल तक मिलाएं - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...