Rechercher dans ce blog

Monday, August 23, 2021

खस्ताहाल मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे ग्रामीण - Hindustan हिंदी

साहिया। संवाददाता

कोठा बैंड-पंजिया मोटर मार्ग खस्ताहाल होने के कारण ग्रामीणों हर रोज जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक साल पहले ही पीएमजीएसवाई ने इस मार्ग का सुधारीकरण कार्य किया था, लेकिन सुधारीकरण के दौरान अनियमितताएं बरते जाने के कारण मार्ग अभी तक खस्ताहाल बना हुआ है।

स्थानीय ग्रामीण कुंदन सिंह, विरेंद्र सिंह, सरदार सिंह, सुल्तान सिंह, दलीप सिंह, धरम सिंह, खजान सिंह, मातबर सिंह, रणवीर सिंह ने बताया कि सुधारीकरण कार्य के दौरान कई जगहों पर सुरक्षा दीवारों के निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया है। बताया कि कोठा बैंड से पंजिया तक करीब सत्रह किमी सुधारीकरण के लिए चौदह करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। लेकिन संबंधित अधिकारियों की ओर से सुधारीकरण कार्य का समय पर निरीक्षण नहीं किए जाने के कारण गुणवत्तापरक कार्य नहीं किया गया। बताया कि इस मार्ग से कोठा, बुआर खेड़ा, ककाड़ी, कनबुआ, सकनी, पंजिया के ग्रामीण आवागमन करते हैं। करीब दो हजार की आबादी को यातायात सुविधा मुहैया कराने वाले मार्ग का जल्द सुधारीकरण करने की मांग ग्रामीणों ने की है। उधर, पीएमजीएसवाई कालसी के अधिशासी अभियंता बीसी पंत ने बताया कि मार्ग के डामरीकरण के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। जल्छ ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

Adblock test (Why?)


खस्ताहाल मार्ग पर जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे ग्रामीण - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...