त्यूणी। संवाददाता
तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों को नया बाजार त्यूणी से जोड़ने वाला रायगी-कुल्हा मोटर मार्ग विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है। पीएमजीएसवाई के तहत बने इस मार्ग पर कदम-कदम पर बने गड्ढों के कारण सफर जोखिमभरा साबित हो रहा है। बरसात के दिनों में मार्ग की हालत ओर भी दयनीय हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मार्ग के जल्द सुधारीकरण की गुहार लगाई है।
पीएमजीएसवाई कालसी डिविजन ने रायगी से कुल्हा तक इस आठ किमी मार्ग का निर्माण कराया था। लेकिन, निर्माण के बाद से विभाग ने मार्ग की कोई सुध नहीं ली है। जिसके चलते मार्ग खस्ताहाल हो चुका है। बरसात के दिनों में मार्ग पर बने गड्ढों में पानी भरने के साथ कीचड़ पैदा हो गया है। जिससे मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय निवासी रमेश चौहान, बालक राम जिनाटा, भागमल शर्मा, जयपाल, कीरत सिंह, विद्यानंद शर्मा, आत्माराम, भगतराम, जगत सिंह, मेजर सिंह, अर्जुन सिंह, यशपाल, कृपाराम, मोती सिंह आदि ने बताया कि मार्ग खस्ताहाल होने के साथ मार्ग किनारे कोई सुरक्षात्मक कार्य नहीं है। जिससे मार्ग पर चलना जान जोखिम में डालने के सामान है। बताया कि इस सम्बंध में दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, कोई सुनने को तैयार नहीं है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि, एक सप्ताह के भीतर विभाग ने मार्ग सुधारीकरण के प्रति कोई कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीण तहसील परिसर में विभाग और शासन प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठने को विवश होंगे। उधर, संपर्क करने पर अधिशासी अभियंता राजेन्द्र कुमार टम्टा ने बताया कि मार्ग मरम्मत कार्य के निर्देश अवर अभियंता को दिए गये हैं। जल्द मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा।
संबंधित खबरें
विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है रायगी कुल्हा मार्ग - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment