मधुबन | निज संवाददाता
मधुबन से गुजरने वाली बागमती नदी की उपधारा में पानी बढ़ने से मधुबन-गंगापुर मार्ग पर पानी चढ़ गया है। इससे इस मार्ग से सोमवार से आवागमन बंद हो गया है। करीब दो से ढाई फीट उपर तक बाढ़ का पानी इस मार्ग पर चढ़ गया है।
इस मार्ग पर अवस्थित पुलिया के दोनों पहुंच पथ से पानी पारकर इस पथ को अपने आगोश में ले लिया है। इस मार्ग पर पानी चढ़ जाने से गंगापुर, लोहरगांवा, मनियापार, कोइलहरा, बाजीतपुर, भंवरूआ आदि गांवों की हजारों की आबादी को परेशानी का सामना कर मेला बाजार होकर मधुबन से आवागमन करना पड़ रहा है। इन गांवों के लोगों को 3 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर मधुबन आना पड़ रहा है। पशुपालक विशेष परिस्थिति में पानी हेलकर इस मार्ग से पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने हेतु गुजर रहे हैं। वहीं मनिया का सरेह जलप्लावित हो चुका है। उफनायी नदी का पानी हरदिया,कंसपकड़ी,बुधौलिया आदि गांवों के सरेह में फैल चुका है। इससे हजारों में एकड़ में लगी सरेहों की फसल पानी में डूब चुकी है।
मधुबन-गंगापुर मार्ग ठप - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment