Rechercher dans ce blog

Monday, August 30, 2021

मधुबन-गंगापुर मार्ग ठप - Hindustan हिंदी

मधुबन | निज संवाददाता

मधुबन से गुजरने वाली बागमती नदी की उपधारा में पानी बढ़ने से मधुबन-गंगापुर मार्ग पर पानी चढ़ गया है। इससे इस मार्ग से सोमवार से आवागमन बंद हो गया है। करीब दो से ढाई फीट उपर तक बाढ़ का पानी इस मार्ग पर चढ़ गया है।

इस मार्ग पर अवस्थित पुलिया के दोनों पहुंच पथ से पानी पारकर इस पथ को अपने आगोश में ले लिया है। इस मार्ग पर पानी चढ़ जाने से गंगापुर, लोहरगांवा, मनियापार, कोइलहरा, बाजीतपुर, भंवरूआ आदि गांवों की हजारों की आबादी को परेशानी का सामना कर मेला बाजार होकर मधुबन से आवागमन करना पड़ रहा है। इन गांवों के लोगों को 3 किमी की अतिरिक्त दूरी तय कर मधुबन आना पड़ रहा है। पशुपालक विशेष परिस्थिति में पानी हेलकर इस मार्ग से पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने हेतु गुजर रहे हैं। वहीं मनिया का सरेह जलप्लावित हो चुका है। उफनायी नदी का पानी हरदिया,कंसपकड़ी,बुधौलिया आदि गांवों के सरेह में फैल चुका है। इससे हजारों में एकड़ में लगी सरेहों की फसल पानी में डूब चुकी है।

Adblock test (Why?)


मधुबन-गंगापुर मार्ग ठप - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...