Rechercher dans ce blog

Monday, August 30, 2021

मुख्य मार्ग पर जल भराव से ग्रामीण परेशान - अमर उजाला

खतौली के गांव वाजिदपुर खुर्द में मुख्यमार्ग पर भरा पानी। - फोटो : MUZAFFARNAGAR

ख़बर सुनें

खतौली। गांव वाजिदपुर खुर्द जाने वाला मेन रास्ते पर जलभराव होने के साथ ही श्मशान जाने वाला मार्ग भी खस्ताहाल है। गांव का तालाब भी ओवरफ्लो है, फिर भी पड़ोसी गांव नंगला रूद्र के प्रधान ने जबरन अपने गांव का पानी इसी मार्ग पर छोड़ दिया। जिस कारण ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।
विज्ञापन

ब्लाक क्षेत्र के गांव वाजिदपुर खुर्द के लोग मुख्य मार्ग से आने जाने के लिए भी तरस रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में किसी प्रकार का विकास नहीं हो पा रहा है। मुख्यमार्ग भी खस्ताहाल है। मार्ग पर तीन फुट तक पानी भरा है। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव में एक तालाब है, जिसमें पूरे गांव के जल निकासी का पानी आता है। पड़ोसी गांव नंगला रुद्र में दो तालाब है, लेकिन नंगला रूद्र ग्राम प्रधान अपने गांव का पानी वाजिदपुर खुर्द के तालाब में छोड़ना चाहता है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है। विरोध करने पर नंगला रूद्र गांव का पानी मुख्य मार्ग पर छोड़ दिया। जिस कारण गांव के मुख्य मार्ग सहित श्मशान घाट जाने वाले मार्ग पर भी जल भराव हो गया। किसान खेतों में जाने से परेशान है। मुख्यमार्ग से कार, बाइक, पैदल निकल पाना दुर्भर हो गया है।
ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर ब्लाक प्रमुख, सहित विधायक, भाजपा के दिग्गज नेताओं से बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत एसडीएम खतौली से भी की गई। कार्रवाई होने के बजाय उल्टे वाजिदपुर खुर्द के ग्रामीणों को ही मुचलके पाबंद कर दिया गया। वाजिदपुर के ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को बनवाने के साथ ही तालाब में आने वाला नंगला रुद्र के पानी को रोकने की मांग की है।

Adblock test (Why?)


मुख्य मार्ग पर जल भराव से ग्रामीण परेशान - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...