पडरौना। निज संवाददाता
कठकुइयां बाजार सहित आसपास के गांवों के लोगों की दुश्वारियां कम होती नहीं दिख रही हैं। रेलवे स्टेशन और बाजार में जाने वाले इस मार्ग से आवागमन बिल्कुल ही बंद है। ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशन तक पहुंचना कठिन हो गया है।
कठकुइयां बाजार सहित आसपास के गांव कटयां, बेलवा, चकिया, गुनागरपट्टी, शिवराजपुर, अधिकारी, मठिया, बसहिया आदि गांवों के लोगों का बाजार या स्टेशन तक पहुंचने का रेलवे स्टेशन संपर्क मार्ग ही मुख्य मार्ग है। दशकों से रेलवे विभाग ने इस मार्ग का मरम्मत कराना छोड़ दिया। नतीजा हुआ कि सड़क लगातार टूट कर गड्ढों में परिवर्तित होती गयी। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने के बाद भी लोग कठिनाइयों का सामना करते हुए सड़क पार कर बाजार या रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाते थे। मगर इस साल सड़क की दशा ऐसी हो गयी है कि आवागमन बिल्कुल ही ठप हो गया है।
पिछले हफ्ते आवागमन शुरू कराने के लिए विभाग के जिम्मेदार इस मार्ग पर निष्प्रयोज्य हो गये मालगोदाम के ईंट को गड्ढों को भरने का कोरम पूरा करते उसके उपर मिट्टी भी छिड़कवा दिया। इससे बारिश होते ही सड़क की दशा ऐसी हो गयी है कि इस मार्ग पर बसे लोगों का घरों से निकलना भी कठिन हो गया है। दुकानदारों का व्यवसाय भी बिल्कुल चौपट हो गया है। दुकानदार नारायन मोदनवाल, अशोक मोदनवाल, गुलाब मद्धेशिया, टोनी अग्रवाल, अनूप श्रीवास्तव आदि का कहना है कि इस मार्ग से लोगों का आना-जाना न होने से उनकी दुकानदारी चौपट हो गयी है।
संबंधित खबरें
कठकुइयां रेलवे स्टेशन मार्ग से बंद हुआ आवागमन - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment