Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 1, 2021

रानीपोखरी से वाया घमंडपुर मार्ग भी खुलेगा - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

रानी पोखरी में पुल टूटने के बाद राजधानी जाने के लिए यातायात का सारा दबाव श्यामपुर भानियावाला रोड पर पड़ गया था। अब थाना भोगपुर वैकल्पिक मार्ग खुल जाने के बाद श्यामपुर रोड पर यातायात का दबाव कम हो गया है लोनिवि अब शीघ्र ही रानीपोखरी से वाया घमंडपुर मार्ग का विकल्प भी खोलेगा। जिससे आने-जाने वालों को आवागमन के लिए तीसरा विकल्प भी मिल सके।

जाखन नदी में अत्यधिक पानी आ जाने के बाद रानी पोखरी का पुल टूटने के साथ ही भोगपुर- थानों से होकर देहरादून जाने वाला मार्ग बिदालना नदी में पानी आने के कारण बंद हो गया था। अब इस वैकल्पिक मार्ग को बीते सोमवार से खोल दिया गया है। मंगलवार को देहरादून जाने वाले अधिकतर वाहन चालकों ने इसी रास्ते का इस्तेमाल किया। जबकि इससे पूर्व तक वाया श्यामपुर, नेपाली फार्म, भानियावाला होकर लोग देहरादून जा रहे थे। मंगलवार से थानों रोड पर यातायात बढ़ गया और श्यामपुर रोड पर यातायात घट गया।

प्रशासन के सामने तीसरा विकल्प भी खुला है। रानी पोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी ने बताया कि रानीपोखरी से घमंडपुर हो कर जाने वाला मार्ग एयरपोर्ट तिराहा के समीप मुख्य मार्ग पर खुलता है। यहां भी जाखन नदी में पानी बढ़ने के कारण रास्ता उपलब्ध नहीं था। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस रूट का भी निरीक्षण किया। प्रभारी अधिशासी अभियंता आरसी कैलखुरा ने बताया कि घमंड पुर मार्ग पर एक जगह नदी का पानी आता है। यहां काफी मलबा आ गया है। बुधवार को यहां जेसीबी लगाकर शीघ्र ही इस रास्ते को भी विकल्प के रूप में खोल दिया जाएगा। यह रास्ता खुल जाने के बाद रानी पोखरी से घमंड पुर चार किलोमीटर और वहां से मुख्य मार्ग तीन किलोमीटर की दूरी पर है।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


रानीपोखरी से वाया घमंडपुर मार्ग भी खुलेगा - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...