Rechercher dans ce blog

Friday, August 20, 2021

किररघाट मार्ग पर बाइकों की आवाजाही पर रोक, तैनात वनकर्मी हटाए गए - Patrika News

दोनों छोर की बेरिकेट पर पूरी तरह होगी सील, अन्य मार्ग पर नाला की खुदाई कर आवाजाही रोकने की कवायद

अनूपपुर। रीवा- अमरकंटक मुख्य मार्ग के किररघाट में ७ जुलाई की शाम हुई तेज बारिश और पानी के बहाव में तीन स्थानों से धंसकी चट्टान और खतरनाक मानते हुए बंद किए गए मार्ग पर बाइकों की हो रही आवाजाही की शिकायत पर अब पुलिस प्रशासन ने गम्भीरता दिखाई है। सोशल मीडिया में वायरल हुर्ई वीडियो पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भराडे की रिपोर्ट पर वनविभाग अधिकारियों को निर्देशित कर बेरिकेट पर तैनात वनरक्षक और चौकीदार को हटवाते हुए नए वनकर्मियों को तैनात कराया है। साथ ही नगर सेना और थाना पुलिस बल के दो-दो जवानों को दोनों छोर पर तैनात के निर्देश दिए हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग से किररघाट और राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर की आवागमन के दौरान उपरी छोर पर अलग अलग लगाए गए बेरिकेट को एक साथ बेल्डिंग कर मार्ग को पूर्णत: सील करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस मार्ग पर प्रशासन द्वारा पूर्णत: आगामी आदेश तक के लिए प्रतिबंध लगाया है, और मार्ग पूरी तरह खतरनाक बनी है ऐसे में वाइक सवारों का गुजरना यात्रियों और तैनात वनकर्मियों की लापरवाही मानी गई है। ऐसे में कभी हादसा होने की आशंका बनी रहेगी। जिसे देखते हुए तत्काल दोनों छोर की सीमाओं को पूरी तरह बंद करने और मिड-वे-ट्रिट के पास गांव से जुड़ी पगडंडी मार्ग पर नाला खुदाई कर मार्ग को अवरूद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। विदित हो कि किररघाट के तीन स्थानों पर चट्टान के धंसकने के बाद प्रशासन ने मार्ग पर आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया था। लेकिन हाल के दिनों में बाइक सवारों की आवाजाही आरम्भ हो गई थी। जिसमें वनकर्मियों की संलिप्ता और लापरवाही पाई गई। जिसका वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की।
बॉक्स: एसडीओपी और थाना प्रभारी रोजाना करेंगे मॉनीटरिंग
एसडीओपी पुष्पराजगढ़ आशीष भराडे ने बताया कि मार्ग पर पूर्णत: आवागमन बंद करने बेरिकेट के साथ पत्थरों के टीले भी बनाए जाएंगे, इसके अलावा किनारे पर जेसीबी से नाला खुदवाया जाएगा, ताकि साइड से बाइक सवार नहीं निकल सके। वहीं मिड-वे ट्रिट के पास के नाला खुदाई कराई जाएगी। साथ ही मार्ग पर आवाजाही की मॉनीटरिंग के लिए एसडीओपी और थाना प्रभारी जैसे अधिकारी रोजाना क्षेत्र का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे।
वर्सन:
शिकायत के बाद एसडीओपी को भेजा गया था, जिसमें वन अधिकारियों से वहां तैनात कर्मचारियों को हटाकर अन्य को तैनात कराया गया है। इसके अलावा दोनों छोर पर बेरिकेट को बेल्डिंग और पत्थर लगाकर पूर्णत: रास्ता रोकने की व्यवस्था बनाई गई है।
अखिल पटेल, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।
----------------------------------------------------

Adblock test (Why?)


किररघाट मार्ग पर बाइकों की आवाजाही पर रोक, तैनात वनकर्मी हटाए गए - Patrika News
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...