Rechercher dans ce blog

Saturday, September 18, 2021

जिले में 11.61 करोड़ की लागत से कराया जाएगा 12 मार्गों का निर्माण - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बलिया। जिले के सभी धार्मिक स्थलों को पक्के मार्ग से जोड़ने का प्रयास शुरू हो गया है। इन मार्गों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिले में जल्द ही मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना है। कहा जा रहा है कि 11.61 करोड़ की लागत से इन परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री कर सकते हैं। शासन की ओर से मार्च में 12 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई थीं।
विज्ञापन

प्रदेश सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। धार्मिक स्थलों के विकास के साथ ही वहां तक पहुंचने को आवागमन के सुगम रास्ते के लिए कई सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। ऐसी ही 12 सड़कों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से तैयारी पूरी तक ली गई हैं। उक्त सड़कों में चितबड़ागांव नगर पंचायत से फिरोजपुर वार्ड में माधव ब्रह्म बाबा स्थान तक 1.70 किमी लंबे संपर्क मार्ग एवं पुलिया निर्माण के लिए 103.27 लाख, ग्राम चौरा में मुख्य सड़क से दूधेश्वरनाथ बाबा स्थान तक 0.80 किमी लंबे संपर्क मार्ग के लिए 74.42 लाख, रामपुर चिट मार्ग से शिव मंदिर तक 1.70 किमी लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 117.33 लाख, गड़वार-रतसर मार्ग से जंगली बाबा धाम 0.65 किमी लंबे संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए 36.30 लाख, बलिया-सोनौली मार्ग से आराजी मुक्तबीपुर में डीह बाबा स्थान से हनुमान मंदिर तक 0.30 किमी लंबे सीसी मार्ग के निर्माण के लिए 28.99 लाख, खरहाटार नहर के कोटवा में शिव मंदिर होते हुए अनुसूचित बस्ती तक एक किमी लंबे सीसी मार्ग का निर्माण 81.24 लाख की लागत से, करनई नई बस्ती शिवमंदिर तक एक किमी लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण 54.96 लाख, मिठवार संपर्क मार्ग से काली मां के स्थान होते हुए पासवान बस्ती तक एक किमी लंबे सीसी मार्ग का निर्माण 89.73 लाख, रतसड़ में ईदगाह होते हुए एकइल-रतसर-मेवली मार्ग तक आधा किमी लंबे मार्ग का निर्माण 56.78 लाख, अखार नई बस्ती से संवरूबांध-माधवपुर मार्ग क्रास होते हुए वीर लोरिक के स्थान दुर्गा मंदिर तक तीन किमी लंबे मार्ग का निर्माण 215.28 लाख, संवरूबांध-माधवपुर मार्ग से विशुनपुरा अनुसूचित बस्ती होते हुए काली मंदिर तक तीन किमी लंबे मार्ग का निर्माण 212.88 लाख, हनुमानगंज-बसंतपुर मार्ग से ब्राह्मणी माता के मंदिर तक 1.25 किमी लंबे मार्ग का निर्माण 89.98 लाख की लागत से कराया जाना है। पीडब्ल्यूडी की ओर से उक्त मार्गों के लिए टेंडर आदि के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जनपद में प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उक्त मार्गों का शिलान्यास कराने की योजना है।
धार्मिक स्थलों को पक्के मार्ग से जोड़ने के लिए मंजूर सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही इनका कार्य शुरू कराया जाएगा। - एसके सिंह, एक्सईएन निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी

Adblock test (Why?)


जिले में 11.61 करोड़ की लागत से कराया जाएगा 12 मार्गों का निर्माण - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...