Rechercher dans ce blog

Thursday, September 9, 2021

12 मार्ग बंद, डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित - दैनिक जागरण

जासं, पिथौरागढ़ : सीमांत में बारिश का दौर जारी है। बारिश की मार सड़कों पर पड़ रही है। जिले में दो दर्जन मार्ग बंद हो चुके हैं। मुनस्यारी तहसील को जोड़ने वाले दोनों मार्ग बंद हैं। 15 ग्रामीण मार्ग, हाईवे सहित पांच सीमा मार्ग बंद होने से जिले कीे डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित है। चीन सीमा से लगे उच्च हिमालय को जोड़ने वाले दो मुनस्यारी-मिलम और तवाषाट-तिदांग मार्ग ढाई माह से बंद हैं। मार्ग बंद होने से सीमांत मे 60 गांव प्रभावित हैं। ग्रामीण जान हथेली पर रखकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं। सीमा क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं का अभाव बन चुका है। हेलीकॉप्टर सेवा भी मौसम के चलते बाधित हो रही है। 24 मार्ग बंद होने से जिले की डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित है। मार्ग बंद होने से वाहन फंसे हैं। कुछ सड़कों पर ट्रांसमेनशिप के जरिए आवाजाही हो रही है। गर्बाधार के पास भूस्खलन होने से गांव को खतरा बना हुआ है। ======= जिले में बंद सड़कें

थल-मुनस्यारी, हुपुली-सुंदरीनाग, मसूरीकाठा-होकरा, आदिचौरा-सीणी, बंगापानी-जाराजिबली, छिरकिला जम्कू, सेलमाली-विछना, मुनस्यारी- हरकोट, नाचनी-भैस्कोट, डोर- सैणरांथी, बांसबगड़-धामी गांव, मदकोट -फाफा, पय्यापौड़ी-गटकूना, कालिका-खुम्ती, बांस-आवंलाघाट, पिथौरागढ़-झूलाघाट, मटियाली बैंड-उपरतोला, सानदेव-तुरगोली, जौलजीबी-मुनस्यारी, पिथौरागढ़ - तवाघाट, तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख्, तवाघाट -सोबला- तिदांग। ========= जिले में हुई वर्षा

तहसील वर्षा एमएम

पिथौरागढ़ - 46

बेरीनाग - 47.6

गंगोलीहाट - 25

डीडीहाट - 6.2

मुनस्यारी - 6

धारचूला 14.4 ------ सुबह तीन घंटे बंद रहा एनएच

चम्पावत : पर्वतीय इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी सुबह 6:30 बजे मलबा आने से सड़क बंद हो गई। 9:30 बजे मलबा हटाकर आवागमन सुचारू किया गया। हालांकि उसके बाद दिन भर आवागमन सुचारू रहा। बुधवार की देर रात से गुरुवार की तड़के तक कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हुई। सुबह सात बजे से बारिश थम गई, जिससे लोगों को राहत मिली। इधर बुधवार को बंद चार ग्रामीण सड़कों में से तीन को खोल दिया गया है। बारिश से टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग पर धौन, स्वाला, चल्थी, बेलखेत, तल्ली बाराकोट, भारतोली आदि स्थानों पर बारिश से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है। इससे दोपहिया वाहनों के रपटने का खतरा बना हुआ है। बाराकोट विकास खंड की गल्लागांव-इंद्रपुरी रोड पर भी लगातार भूस्खलन होने से यात्रियों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने लोनिवि से रोड की हालत ठीक करने की मांग की है।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


12 मार्ग बंद, डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...