Rechercher dans ce blog

Thursday, September 2, 2021

बिहार: पुल तक पहुंचा बाढ़ का पानी, समस्तीपुर दरभंगा रूट पर रद्द की गईं 14 ट्रेनें - Aaj Tak

Indian Railways Train Cancel List: देश के कई इलाके इन दिनों बाढ़ (flood) से बुरी तरह से प्रभावित हैं. बाढ़ के पानी के कारण समस्तीपुर (flood in samastipur) में रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur rail division) के हायाघाट स्टेशन के नजदीक पुल संख्या 16 पर बागमती नदी का बाढ़ का पानी आ गया. इस कारण समस्तीपुर- दरभंगा रेलमार्ग पर तीसरे दिन भी ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. पानी भर जाने के कारण 14  पैसेंजर और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है. 

सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि 02565/66 बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन अगले आदेश तक वाया सीतामढ़ी नरकटियागंज होकर चलेंगी. वहीं, 01061/62 पवन एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट कर मुजफ्फरपुर से चलाया जाएगा. इसी तरह ट्रेन संख्या 04673/74 शहीद एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर स्टेशन से किया जाएगा. रेलवे ने कहा है कि जो यात्री अपनी यात्रा रद्द करना चाहते हैं वे टिकट रिफंड करा सकते हैं.


समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ का पानी ब्रिज के गाडर तक पहुंच गया है.इसलिए ट्रेन परिचालन को रोकना पड़ा है.हम नजर बनाए हुए हैं कि पानी का लेवल घटने की ओर है या बढ़ने की ओर है.आज जलस्तर कुछ स्थिर हुआ है.

इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द 
1. 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन
2. 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
3. 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
4. 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
5. 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
6. 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
7. 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
8. 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
9. 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
10. 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
11. 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
12. 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
13. 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन
14. 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें
1. दरभंगा से 02.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी.
2. दरभंगा से 02.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- सिकटा- नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
3. कोलकाता से 02.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05233 कोलकाता-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग समस्तीपुर-दरभंगा के बदले परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी.
4. हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के बदले परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी
5. रक्सौल से 02.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
6. दरभंगा से 02.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा- नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी.
7. अमृतसर से  प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-दरभंगा के बदले परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी.
8. नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग गोरखपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-दरभंगा के बदले परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी.
9. नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग गोरखपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-दरभंगा के बदले परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-नरकटियागंज-सिकटा-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी.
10. नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02562 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलाई जाएगी.
11. रक्सौल से 02.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02545 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी.
12. श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 01.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर के रास्ते चलेगी.
13.जयनगर से 02.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05563 जयनगर-उधना स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर के रास्ते चलेगी.
14. जयनगर से 02.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.

Adblock test (Why?)


बिहार: पुल तक पहुंचा बाढ़ का पानी, समस्तीपुर दरभंगा रूट पर रद्द की गईं 14 ट्रेनें - Aaj Tak
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...