Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 1, 2021

1.40 करोड़ रुपये से बनेगा भीमपुर-सरना मार्ग, 40 गांवों को मिलेगी राहत - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, घरोटा : लंबे समय से उपेक्षित भीमपुर-सरना मार्ग के निर्माण को सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इस संबंधी टेंडर प्रक्रिया मुकम्मल कर ली गई है। इस 10 फुट चौडे़ मार्ग के निर्मित होने से 40 गांव को पेश आ रही यातायात की समस्या का समाधान होगा। मंडी बोर्ड की ओर से एक करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से उक्त मार्ग बनाया जाएगा। इससे भीमपुर, खन्नी खुई, चौहान, मीलवां, वडाला, घरोटा, ममियाल, बगियाल, फरीदानगर, गुजारत, सिबली इत्यादि गांवों के साथ ही ब्लाक मुख्यालय, कोर्ट कांप्लेक्स, डीसीसी में जाने की पेश आ रही समस्या का समाधान होगा। मंडी बोर्ड के जेई वेद मसीह ने कहा कि छह महीने के भीतर इस मार्ग का काम मुकम्मल कर दिया जाएगा। इस संबंध में ब्लाक समिति सदस्य राणा राजिद्र सिंह ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से लोगों को राहत मिलेगी। मार्ग की जर्जरता के कारण बंद है बस सेवा

बलजीत राय ने कहा कि मार्ग की जर्जरता से कई वर्षो से बस सेवा बंद पड़ी है। इस हाईटेक युग में भी इस रूट पर बसे गांवो के लोग सुविधाओं से वंचित है। मजबूरन लोग शहरों में पलायन की करे रहे है।

वहीं अशोक महाजन ने कहा कि भीमपुर-सरना मार्ग की जर्जरता से लोगों को सरना, मलिकपुर स्थित कार्यालयों में जाने के लिए वाया दीनानगर जाना पड़ता है। मार्ग के निर्माण से समय की बचत होगी। निर्माण से पहले नहर की धुस्सी रिपेयर की जाए : दिनेश शास्त्री

दिनेश शास्त्री ने कहा कि मार्ग निर्माण का उतनी देर तक स्थायी लाभ नहीं मिलने वाला, जब तक नहर की धुस्सी को सही नहीं किया जाता क्योंकि वहां पर भूमि कटाव हुआ है। उसे मजबूत किया जाए ताकि नई सड़क को भी नुकसान न हो।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


1.40 करोड़ रुपये से बनेगा भीमपुर-सरना मार्ग, 40 गांवों को मिलेगी राहत - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...