15 : मुसाफिरखाना : कादूनाला-थौरी संपर्क मार्ग पर रखे बालू के बीच से गुजरते राहगीर। -संवाद - फोटो : AMETHI
ख़बर सुनें
मुसाफिरखाना (अमेठी)। रेलवे की ओर से कादूनाला से थौरी जाने वाले मार्ग पर आवागमन 15 अक्टूबर तक के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अंडर पास निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इसे खोला जाएगा। ऐसे में मुसाफिरखाना की ओर से थौरी जाने वालों की मुसीबत बड़ गई। अब उन्हें गंतव्य तक जाने के लिए कई किलो मीटर की दूरी अलग से तय करनी पड़ेगी।
विज्ञापन
स्थानीय तहसील क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित गेट नंबर 113 कादूनाला पर पिछले छह माह से अंडर पास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण कादूनाला से थौरी मार्ग पर हो रहा है। मंगलवार को रेलवे की ओर से कोहइया नाला की पुलिया के पास तथा नेवादा मोड़ के पहले सड़क पर मिट्टी का ढेर लगाकर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया।
साइट इंचार्ज कृष्ण कुमार शर्मा के अनुसार निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। ऐेसे में बिना मार्ग बंद किए आगे का कार्य संभव नहीं था। मार्ग बंद करने के बारे में अधिशाषी अभियंता द्वारा पूर्व में ही एसडीएम मुसाफिरखाना को सूचना दे दी गयी है।
बताया कि मार्ग पर यह अवरोध आगामी 15 अक्टूबर तक बना रहेगा। इसके बाद मार्ग पर आवागमन सुचारु रूप से हो सकेगा। अचानक मार्ग बंद होने से कई लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। अब मुसाफिरखाना की ओर से थौरी मार्ग के विभिन्न गांवों तक जाने वालों को अलग से कई किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर स्थित गेट नंबर 113 कादूनाला पर पिछले छह माह से अंडर पास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह निर्माण कादूनाला से थौरी मार्ग पर हो रहा है। मंगलवार को रेलवे की ओर से कोहइया नाला की पुलिया के पास तथा नेवादा मोड़ के पहले सड़क पर मिट्टी का ढेर लगाकर मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया।
साइट इंचार्ज कृष्ण कुमार शर्मा के अनुसार निर्माण कार्य अंतिम दौर में है। ऐेसे में बिना मार्ग बंद किए आगे का कार्य संभव नहीं था। मार्ग बंद करने के बारे में अधिशाषी अभियंता द्वारा पूर्व में ही एसडीएम मुसाफिरखाना को सूचना दे दी गयी है।
बताया कि मार्ग पर यह अवरोध आगामी 15 अक्टूबर तक बना रहेगा। इसके बाद मार्ग पर आवागमन सुचारु रूप से हो सकेगा। अचानक मार्ग बंद होने से कई लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। अब मुसाफिरखाना की ओर से थौरी मार्ग के विभिन्न गांवों तक जाने वालों को अलग से कई किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी।
कादूनाला-थौरी मार्ग 15 अक्टूबर तक बंद - अमर उजाला - Amar Ujala
Read More
No comments:
Post a Comment