Rechercher dans ce blog

Thursday, September 30, 2021

लिंक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य अधर में..कार्य समाप्ति का लगा दिया बोर्ड - दैनिक जागरण

मेरठ, जेएनएन। सरूरपुर में करनावल लिक मार्ग का करोड़ों की लागत से चौड़ीकरण के साथ सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन गति धीरे होने से कार्य अधर में लटका है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य के शुरू होने के साथ समाप्ति की तिथि का भी बोर्ड लगा दिया है।

ग्रामीण संजीव कुमार, अमित, प्रमोद, विनोद, संजय, कृष्णपाल सिंह आदि ने बताया कि सड़क के निर्माण में छह माह का समय दिया गया था। जिसके चलते अभी तक सड़क पर मिट्टी डालने का कार्य भी पूरा नहीं हो सका है। अब केवल पांच सप्ताह रह गए है। वहीं, उक्त मार्ग के मध्य में रजवाहा पर पुल का निर्माण और विद्युत पोल हटाने के कार्य अधर में लटका है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक माह बाद शुगर मिल चालू होने पर उक्त मार्ग पर किसान गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चलेंगे। जिससे उन्हें परेशानी होगी। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन देवपाल सिंह ने बताया कि मार्ग पर कार्य को गति देने के लिए ठेकेदार को निर्देश दे रखे हैं। एक माह में कार्य पूरा कराने का प्रयास जारी रहेगा। यह मार्ग पर करीब ढाई किमी. का चौड़ीकरण होना है।

ग्रामीणों को मिलेगी राहत..आसान होगा आवागमन

करनावल लिक मार्ग का करोड़ों की लागत से चौड़ीकरण के साथ सुदृढ़ीकरण का कार्य संपन्न होने से ग्रामीणों को न केवल राहत मिलेगी, बल्कि आवागमन आसान हो जाएगा। ग्रामीण पिछले एक अर्से से उक्त मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि अब एक माह के बाद शुगर मिल चालू होने पर उक्त मार्ग पर किसान गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चलेंगे। यदि कार्य समय रहते संपन्न हो जाता है, तो उन्हें राहत मिलेगी।

Edited By: Jagran

Adblock test (Why?)


लिंक मार्ग चौड़ीकरण का कार्य अधर में..कार्य समाप्ति का लगा दिया बोर्ड - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...