Rechercher dans ce blog

Friday, September 24, 2021

22 घंटे बाद श्री नयनादेवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग बहाल - अमर उजाला

नयना देवी के मंडयाली में भूस्खलन से बंद हुई सड़क को खोलते हुए। - फोटो : BILASPUR

ख़बर सुनें

श्री नयनादेवी जी (बिलासपुर)। लगभग 22 घंटे बाद श्री नयनादेवी-श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल हो गया। मुख्य पर यातायात बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग को भारी मशक्कत करनी पड़ी।
विज्ञापन

लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम मौके पर जुटी रही। पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण पहाड़ी में भूस्खलन हुआ। इसके कारण पत्थर और मलबा भारी मात्रा में सड़क पर आ गिरा था। लगातार पानी का रिसाव हो रहा था। लोक निर्माण विभाग को मार्ग खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दोनों तरफ से शुक्रवार सुबह जेसीबी मशीनें मलबा हटाने के लिए लगाई गईं। सुबह से ही श्रद्धालुओं का श्री नयनादेवी जी आने का क्रम जारी हो गया था। श्रद्धालुओं की गाड़ियों की कतारें सड़क पर लगी रहीं। श्रद्धालु इंतजार करते रहे कि कब मार्ग बहाल होगा और मां के दर्शन करेंगे। 22 घंटों की मेहनत के बाद आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने इस मुख्य सड़क पर यातायात बहाल कर दिया। श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने राहत की सांस ली। स्थानीय पुजारियों ने भी लोक निर्माण विभाग का धन्यवाद किया है। श्री नयनादेवी-आनंदपुर साहिब मार्ग पर भूस्खलन होता रहता है। लेकिन पहली बार इतना मलबा और पत्थर सड़क पर गिरे, जिसे उठाने में काफी समय लगा।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि विभाग की पूरी टीम मौके पर तैनात थी। जेसीबी मशीनें, टिपर, ट्रैक्टर सहित कनिष्ठ अभियंता, सुपरवाइजर और पूरा स्टाफ मौके पर जुटा रहा। कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पानी का रिसाव लगातार होने के कारण सड़क बहाल करने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। विभाग सड़कों पर यातायात बहाल करने के लिए कृतसंकल्प है।

Adblock test (Why?)


22 घंटे बाद श्री नयनादेवी-आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग बहाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...