संवाद सूत्र, साहिया, कालसी: बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से जौनसार-बावर में 33 मोटर और संपर्क मार्गों पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। बंद मार्गों की संख्या बढ़ने से दो सौ से अधिक गांवों के ग्रामीण कैद होकर रह गए है। लोक निर्माण विभाग साहिया के 21 और पीएमजीएसवाई कालसी के 12 मार्ग बंद होने का सबसे बड़ा नुकसान किसानों को हुआ। वे अपनी उपज को मंडी तक नहीं पहुंचा सके। इसके साथ ही नौकरीपेशा व्यक्तियों और बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ी।
बारिश से भूस्खलन होने पर लोनिवि के बैराटखाई-गागरो मोटर मार्ग पर किलोमीटर तीन व सात पर यातायात बाधित है। समरजैंस मोटर मार्ग के किलोमीटर 28 पर बंद हो गई है। नागथात-लाछा मोटर मार्ग किलोमीटर दो और शंभू की चौकी पंजिया मोटर मार्ग पर किमी चार से छह तक भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात बाधित है। सहिया कवानू मोटर मार्ग पर तारली, चैइथा, फेडुलानी, हाजा, दसऊ, गमरी, कवानू में बंद होने से सैंकड़ों गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। काहा नेहरा-पुनाहा, मुंशीघटी धवैरा, कोरुवा-क्वारना, कालसी बैराटखाई, लालपुल बिसोई, डयूडीलानी सकरोल, शहीद सुरेश तोमर मार्ग, बबडीधार-लुहन, साहिया-उत्पाल्टा, कोरूवा-कवारना, साहिया-समाल्टा, बिजऊ-कुइथा खतार, चिरटाड़, दुधवा कितरोली मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं, पीएमजीएसवाई कालसी अंतर्गत कोटा-म्यूंडा,, लेल्टा-मंडोली, माख्टी-पोखरी, दारागाड-कथियान, झिटाड़, त्यूणी आराकोट शिमला, सावड़ा-डुंगरी, मेंद्रथ बिरनाड़, कोठा-तारली उपभेऊ, अटाल सैंज, दमन-दसेऊ मोटर मार्ग पर मलबा आने से यातायात बाधित है। जनजातीय क्षेत्र इन विभिन्न मार्गो के बाधित होने से किसानों की समस्या बढ़ गई है। उपज खेतों में सड़ने से किसान परेशान हैं। उधर, कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर गुरुवार की देर रात बारिश के कारण काली माता मंदिर के पास मार्ग का एक हिस्सा धंस गया, जिसका मलबा गिरने से दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह के अनुसार मार्ग खोलने के लिए जेसीबी भेजी गई है।
Edited By: Jagran
भूस्खलन से जौनसार के 33 मोटर व संपर्क मार्ग बंद - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment