Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 8, 2021

30 घंटे बाद खुला थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग, वाहनों का आवागमन शुरू - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: सीमांत जिले में दूसरे दिन भी बारिश का क्रम जारी रहा। धारचूला तहसील में सबसे अधिक बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से नदी, नाले फिर उफान पर आ गए हैं। जिले की प्रमुख नदियों का जल स्तर चेतावनी लेवल के आस-पास तक पहुंच रहा है। तल्ला जोहार की अधिकांश सड़कें बंद हैं। चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग अभी तक नहीं खुल सके हैं।

बुधवार की रात जिले भर में बारिश हुई। धारचूला में सर्वाधिक 43.8 मिमी. बारिश हुई। भारी बारिश से काली और धौली नदी का जल स्तर फिर बढ़ गया है। मंगलवार की सुबह लगभग 30 घंटे बाद वनिक के पास मार्ग खुलने से मुनस्यारी तक वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। मार्ग खुल जाने से लोगों को राहत मिली है।

तल्ला जोहार की नाचनी-बांसबगड़, नाचनी-मल्ला भैंस्कोट, हुपुली- सुंदरीनाग, बासंबगड़-कोटा पंद्रहपाला, बांसबगड़-राया बजेता, बांसबगड़- धामी गांव, तेजम- होकरा मार्ग बुधवार को भी बंद रहे। मार्ग बंद होने से नाचनी बाजार में सुनसानी छायी रही। धारचूला तहसील क्षेत्र में चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग बंद हैं। बीआरओ लिपुलेख मार्ग खोलने में जुटा है। जिले में 16 से अधिक मार्ग अभी भी बंद हैं। परेशान ग्रामीणों ने बंद पड़ी सड़कों को शीघ्र खोले जाने की मांग की है। ======== 12 दिन से बंद मंसूरीकाठा-होकरा सड़क मुनस्यारी: विकास खंड की मंसूरीकाठा- होकरा सड़क पिछले 12 दिनों से बंद पड़ी है। सड़क बंद होने से होकरा, खोयम, गौला, नामिक गांवों के ग्रामीण परेशान हैं। नंदाष्टमी पर्व अब नजदीक है। सड़क नहीं खुली तो ग्रामीण पूजा पाठ के लिए अपने घर नहीं जा सकेंगे। मंसूरीकाठा से एक किलोमीटर आगे करीब 15 मीटर सड़क पूरी तरह बह गई है। ग्रामीणों को आवागमन करने के लिए हाथ पांव से चलकर आवागमन करना पड़ रहा है। जरा सी चूक में बड़े हादसे की आशंका है। युवक मंगल दल होकरा ने शीघ्र मार्ग नहीं खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ========

जिले में हुई वर्षा

तहसील वर्षा एमएम

पिथौरागढ़ 15.4

गंगोलीहाट 8.0

बेरीनाग 7.0

डीडीहाट 9.7

मुनस्यारी 7.2

धारचूला 43.6 ======= जुम्मा नाले का जल स्तर बढ़ने से ग्रामीण भयभीत धारचूला: आपदा की मार झेलने वाले जुम्मा गांव के बीच बहने वाला नाले का जल स्तर बुधवार को ओर बढ़ गया। दो सप्ताह पूर्व इसी गांव में आई आपदा में पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी और दो लोग अभी भी लापता हैं। पिछले दो दिन से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से गांव में बहने वाला नाला फिर उफान पर आ गया है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। आपदा की आशंका से सहमे ग्रामीण रात को सो नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा के लिए प्रबंध किए जाने की माग की है। ========= क्रेन और पोकलेन की मदद से हटाया गया कैंटर मुनस्यारी: थल- मुनस्यारी मोटर मार्ग में नया बस्ती पर फंसे कैंटर को हटाने के लिए भारी मशीनरी का उपयोग करना पड़ा। पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क से नीचे लटके ट्रक को सड़क के किनारे लाया गया। बुधवार की सुबह क्रेन की मदद से कैंटर को मार्ग लाकर मुनस्यारी को रवाना किया गया। मार्ग में कैंटर फंस जाने के कारण कई घंटे मार्ग बाधित रहा। मार्ग खुल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


30 घंटे बाद खुला थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग, वाहनों का आवागमन शुरू - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...