Rechercher dans ce blog

Thursday, September 9, 2021

वांगतू काफनू मार्ग 32 घंटे के बाद बहाल - अमर उजाला

वांगतू काफनू मार्ग पर नहीं थम रहा भूस्खलन का सिलसिला। - फोटो : RAMPUR-HP

ख़बर सुनें

भावानगर (किन्नौर)। किन्नौर जिले की भावावैली को जोड़ने वाला काफनू-वांगतू संपर्क मार्ग चौथे दिन यातायात के लिए बहाल हो गया है। लोक निर्माण विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। इसके एक घंटे के बाद मार्ग पर बडे़ वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। मार्ग बहाल होने से भावावैली के लोगों ने राहत की सांस ली है।
विज्ञापन

रविवार को मार्ग में स्थित पानी के झरने के निकट पहाड़ी से भारी भरकम चट्टानें खिसकने से मार्ग बाधित हो गया था। इस वजह से क्षेत्र की पांच हजार आबादी का संपर्क कट गया था। अब सड़क खुलने से बागवानों ने राहत की सांस ली है।
एसडीओ लोक निर्माण विभाग भावानगर प्रमोद नेगी ने बताया कि विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद वांगतू-काफनू मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है।

Adblock test (Why?)


वांगतू काफनू मार्ग 32 घंटे के बाद बहाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...