Rechercher dans ce blog

Friday, September 10, 2021

घरोटा-दीनानगर मार्ग बदहाल, 50 गांव का यातायात प्रभावित - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, घरोटा: लोक निर्माण विभाग के अंतगर्त पड़ती घरोटा-दीनानगर वाया जंगल भवानी मार्ग लंबे अर्से से जर्जरता का शिकार है। इसके चलते करीब 50 गांव का यातायात प्रभावित है। लोग लंबे अर्से से उक्त मार्ग की रिपेयर की मांग उठा रहे हैं, ताकि हादसों पर अंकुश लग सके। अभी तक विभाग ने इस मार्ग की ओर ध्यान नहीं दिया है। मार्ग की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। क्षेत्र वासियों ने कहा कि यह मार्ग जहां घरोटा ब्लाक व गुरदासपुर जिले को मिलाता है, वहीं नवोदय, सरना इलाके, चक्की पुल, रेस्ट हाऊस इत्यादि को जाने का भी प्रमुख रास्ता है। सडक में पड़े गढ्डों के चलते रात को क्या दिन में भी यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं।

गन्ने के सीजन से पहले करवाई हो मरम्मत: मास्टर ज्ञान सिंह

किसान नेता मास्टर ज्ञान सिह ने कहा कि गन्ना मिल चलने से पहले उक्त मार्ग में पड़े गढ्डों को भरे जाएं और मार्ग की रिपेयर कराई जाए ताकि यहां से गुजरने वाली गन्ने की ट्रालियां हादसा ग्रस्त न हों। मार्ग पर बने गढ्डे हादसों को दे रहा दावत : दर्शन सिंह

पूर्व सरपंच दर्शन सिंह मीलवां ने कहा कि सड़क पर बने गड्डे हादसों को दावत दे रहे हैं। आए दिन इस मार्ग पर लोग चोटिल हो रहे हैं। कई बार लोगों को गंभीर चोटें आ चुकी हैं। गढ्डों के कारण पैदल गुजरना भी मुश्किल : पुरुषोत्तम सिंह

पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि पहले ही अनेकों स्थानों से उक्त मार्ग बुरी तरह टूट चुका है। बरसात के चलते इस की हालात और दयनीय हो गई है। जिस कारण इस मार्ग से पैदल गुजरना भी मुश्किल है। बरसात खत्म होते ही प्राथमिकता के आधार पर इस की रिपेयर की जाये। मंडीकरण में परेशानी बनेंगे गढ्डे: सतनाम सिंह

किसान सतनाम सिंह ने कहा कि अब धान की फसल तैयार होने को है। किसानों को फसल मंडीकरण के लिए नौरंगपुर दाना मंडी, कानवां, दीनानगर इत्यादि में ले जाने परेशानी पेश आएगी, क्योंकि जर्जर सड़क के चलते फसल ले जाने में दिक्कत होगी। प्रशासन व विभाग को सौंपेंगे ज्ञापन: बचन लाल

पूर्व जिप सदस्य बचन लाल ने कहा कि एक बार फिर से प्रशासन और विभाग को ज्ञापन सौंपेंगे, ताकि उक्त मार्ग की बदहाली के बारे में उन्हें पता चल सके और लोगों की समस्या का समाधान हो सके।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


घरोटा-दीनानगर मार्ग बदहाल, 50 गांव का यातायात प्रभावित - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...