Rechercher dans ce blog

Friday, September 10, 2021

बूढ़ी राप्ती की कटान से झुंगहवा-झुलनीपुर मार्ग क्षतिग्रस्त - अमर उजाला

ख़बर सुनें

बूढ़ी राप्ती की कटान से झुंगहवा-झुलनीपुर मार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर/परसा। जलस्तर घटने के सातवें दिन भी राप्ती नदी खतरे के लाल निशान से ऊपर बह रही हैञ, वहीं बूढ़ी राप्ती नदी लाल निशान से नीचे आ गयी है। इससे किनारे के गांवों के पास कटान तेज हो गयी है। बूढ़ी राप्ती नदी की कटान से शोहरतगढ़ क्षेत्र के इटहिया के पास झुंगहवा-झुलनीपुर मार्ग कटकर गिर जाने से आवागमन बाधित हो चुका है।
कई दिनों से राप्ती, बूढ़ी राप्ती एवं कूड़ा आदि नदियों में आयी बाढ़ से परेशान रहे बाढ़ पीड़ितों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं हैं। नदियों का जलस्तर घटने के साथ किनारों पर शुरू हुई कटान से लोगों की चिंता कम नहीं हुई है। जलस्तर घटने के बावजूद राप्ती 22 वें दिन खतरे के लाल निशान से 38 सेमी ऊपर बह रही है, जबकि बूढ़ी राप्ती का जलस्तर शुक्रवार को लाल निशान से 20 सेमी नीचे आ गयी।
शोहरतगढ़ क्षेत्र के तौलिहवा गांव के इटहिया टोले के पास बूढ़ी राप्ती नदी की कटान से झुंगहवा-झुलनीपुर मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे आवागमन बंद हो चुका है। ग्रामीणों ने अतिशीघ्र मार्ग को शुरू करवाने की मांग की है। इस मार्ग के बंद होने कई गांव प्रभावित हुए हैं। तौलिहवा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि चौधरी निसार अहमद, कुंजी, रामधनी, रफीक, हेतु आदि ने जिलाधिकारी से मार्ग की मरम्मत कर आवागमन बहाल करने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एई कुर्बान अली ने बताया कि जानकारी मिली है। विभाग मार्ग पर आवागमन के लिए अस्थाई व्यवस्था कर रहा है।

Adblock test (Why?)


बूढ़ी राप्ती की कटान से झुंगहवा-झुलनीपुर मार्ग क्षतिग्रस्त - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...