ख़बर सुनें
गड्ढों में फंसे दो ट्रक, कटसहरा-हरनही मार्ग पर लगा जाम
विज्ञापन
लोगों की शिकायत के बाद भी मार्ग की नहीं कराई जा रही मरम्मत
फोटो है
संवाद न्यूज एजेंसी
मगहर। मगहर से कटसहरा होते हुए हरनही जाने वाली सड़क पर मंगलवार को दो लोड ट्रक फंस गए। लोगों की कोशिशों के बाद भी ट्रक गड्ढे से निकाले तक जाकर आवागमन सुचारू हुआ। इससे मार्ग पर दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
संतकबीरनगर व गोरखपुर जनपद को जोड़ने वाली मगहर कटसहरा- हरनही मार्ग कई महीनों से टूट कर गड्ढे का रूप ले लिया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से कई बार की, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई। इस मार्ग पर पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है।
मंगलवार की दोपहर में एक बालू लदा ट्रक बीच सड़क में फंसा गया। तभी पीछे दूसरी लोड ट्रक उससे किनारे हो कर जा रहा था कि अचानक से उसका पहिया सड़क के गड्ढे में धंसने लगा और दोनों ट्रक अगल बगल होकर सड़क पर फंस गए। किसी तरह से लोगों ने ट्रक को हटाया तब जाकर जाम समाप्त हुआ। मोहम्मदपुर कठार के ग्रामीण अनिरुद्ध सागर, कलीमुल्लाह खां, अरविंद निषाद, भुअर आदि ने बताया कि मगहर से खुदवा नाले तक की सड़क चलने लायक नहीं है। इसके निर्माण को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही जिले के उच्चाधिकारियों ध्यान दे रहे है। ग्रामीणों ने सड़क के मरम्मत की मांग की है।
लोगों की शिकायत के बाद भी मार्ग की नहीं कराई जा रही मरम्मत
फोटो है
संवाद न्यूज एजेंसी
मगहर। मगहर से कटसहरा होते हुए हरनही जाने वाली सड़क पर मंगलवार को दो लोड ट्रक फंस गए। लोगों की कोशिशों के बाद भी ट्रक गड्ढे से निकाले तक जाकर आवागमन सुचारू हुआ। इससे मार्ग पर दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
संतकबीरनगर व गोरखपुर जनपद को जोड़ने वाली मगहर कटसहरा- हरनही मार्ग कई महीनों से टूट कर गड्ढे का रूप ले लिया है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों से कई बार की, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं हुई। इस मार्ग पर पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है।
मंगलवार की दोपहर में एक बालू लदा ट्रक बीच सड़क में फंसा गया। तभी पीछे दूसरी लोड ट्रक उससे किनारे हो कर जा रहा था कि अचानक से उसका पहिया सड़क के गड्ढे में धंसने लगा और दोनों ट्रक अगल बगल होकर सड़क पर फंस गए। किसी तरह से लोगों ने ट्रक को हटाया तब जाकर जाम समाप्त हुआ। मोहम्मदपुर कठार के ग्रामीण अनिरुद्ध सागर, कलीमुल्लाह खां, अरविंद निषाद, भुअर आदि ने बताया कि मगहर से खुदवा नाले तक की सड़क चलने लायक नहीं है। इसके निर्माण को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन किया गया, लेकिन न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न ही जिले के उच्चाधिकारियों ध्यान दे रहे है। ग्रामीणों ने सड़क के मरम्मत की मांग की है।
गड्ढों में फंसे दो ट्रक, कटसहरा-हरनही मार्ग पर लगा जाम - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment