खटीमा। राजीव नगर के लोगों ने क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग एवं नालियों के पुनर्निर्माण की मांग उठाई है। उन्होंने इससे सम्बंधित ज्ञापन भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजा है।
राजीव नगर वार्ड 11 के निवासी सोमवार को लोनिवि स्थित सीएम कैंप कार्यालय पहुंचे। जहां सीएम धामी को संबोधित ज्ञापन पीआरओ प्रमोद जोशी को सौंपा। जिसमें कहां की चंद्र प्रकाश के घर से भट्टे तक लगभग 170 मीटर रोड लंबे अरसे से क्षतिग्रस्त हालत में है। जबकि वार्डवासी कई बार रोड और नाली के पुनर्निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा बरसात का सीजन नजदीक है जिसमें जलभराव की स्थिति हो सकती है। नालियों के चोक होने से गंदा पानी घरों में घुसेगा। उन्होंने सीएम धामी से तत्काल समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की। इस मौके पर धन सिंह सामंत, कैप्टन राजेंद्र सिंह, दीप भट्ट, लता जोशी, पिंकी राणा, कविता, रेखा देवी, जानकी चौहान, सोबरन सिंह, प्रेमा भट्ट, गंगा देवी, जानकी मंडेला, मुकेश गुप्ता, विनय, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग और नालियों के पुनर्निर्माण की मांग - Hindustan हिंदी
Read More
No comments:
Post a Comment