Rechercher dans ce blog

Saturday, September 11, 2021

बघौली चौराहा-प्रतापनगर मार्ग की सुधरेगी दशा - दैनिक जागरण

पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ने सड़क वापस लिए जाने के प्रस्ताव पर दी सहमति -20 किमी लंबाई में मार्ग पर गड्ढों में हो गया है तब्दील

हरदोई : करीब 20 लंबाई वाली बघौली चौराहा-प्रतापनगर मार्ग अब फिर से पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के अधीन आएगा। एनएचएआइ (नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया) की ओर से मार्ग को अधिग्रहण के बाद न लिए जाने के प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता ने मुहर लगा दी है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिकारियों ने मार्ग को वापस लिए जाने का प्रस्ताव तैयार करा लिया है।

पौराणिक एवं आध्यात्मिक महत्व के नैमिषारण्य सहित अन्य स्थलों को जोड़ने वाली लखनऊ मार्ग से बघौली चौराहा से निकली सड़क के फोर लेन निर्माण के उद्देश्य से शासन ने पीडब्ल्यूडी से एनएचएआइ को हस्तांतरित कराया था। करीब तीन साल पहले एनएचएआइ ने प्रतापनगर चौराहा से बघौली चौराहा होते कानपुर मार्ग को जोड़ने वाली सड़क को अधिग्रहीत कर लिया था, लेकिन बाद में न तो कोई प्रस्ताव बना और न ही कोई काम हुआ। देखरेख के अभाव में सड़क गड्ढों में तब्दील होती चली गई। वर्तमान में तो यह हालात है कि गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ रही है और आवागमन में लोगों को बड़ी समस्या उठानी पड़ रही है, वहीं मार्ग के किनारे के गांवों और कस्बों के लोगों ने सड़क की दयनीय हालत पर विरोध शुरू कर दिया है।

पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार दिवाकर का कहना है कि अधीक्षण अभियंता ने मार्ग को वापस लिए जाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। जल्द ही मार्ग अधिग्रहीत कर लिया जाए। मार्ग की वीडियोग्राफी और सर्वे कराते हुए नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा। फिलहाल ग्रामीणों को उम्मीद बंधी है कि जल्द ही मार्ग की दशा सुधर जाएगी।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


बघौली चौराहा-प्रतापनगर मार्ग की सुधरेगी दशा - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...