Rechercher dans ce blog

Saturday, September 11, 2021

हमीरपुर जोल्हूपुर मार्ग पर लगा जाम - अमर उजाला

ख़बर सुनें

कदौरा। कदौरा जलालपुर मार्ग पर शुक्रवार की रात एक ट्रक खराब हो जाने के कारण मार्ग पर जाम लग गया। वहीं छोटे वाहन चालकों ने अपने वाहन पहले निकालने के चक्कर में आड़े तिरछे वाहन लगा दिए। इस कारण दोनों ओर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को एक-एक करके निकलवाया। तब जाकर जाम खुला। जाम से करीब तीन घंटे तक लोग जूझते रहे।
विज्ञापन

बता दें कि खदाने बंद होने के बाद मौरंग व्यापारियों ने जगहञजगह सड़क के किनारे ढेर लगा लिए हैं। इस कारण सड़क सकरी हो गई है। जिस कारण आए दिन कदौरा जलालपुर मार्ग में जाम की स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार को इसी मार्ग पर एक ट्रक खराब होने के कारण लंबा जाम लग गया। भीषण जाम से 3 घंटे तक छोटे बड़े वाहन फंसे नजर आए। जाम खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को भी मशक्कत का सामना करना पड़ा। क्षेत्र के पूर्व प्रधान सेवाराम, कमलेश पाल, मोहम्मद आवेश, रामकुमार आदि ने बताया कि कस्बे के बाहर से चतेला के आगे तक मौरंग के ढेर लगे हुए हैं। प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक निकलते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ यादव ने कहा कि जाम की सूचना मिली थी। रात में ही गाड़ियों को सड़क से हटवा कर जाम खुलावा दिया गया था।

Adblock test (Why?)


हमीरपुर जोल्हूपुर मार्ग पर लगा जाम - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...