Rechercher dans ce blog

Sunday, September 19, 2021

दोयमी-धनौरा मार्ग के निर्माण को मिले चार करोड़ - अमर उजाला

ख़बर सुनें

दोयमी-धनौरा मार्ग के निर्माण को मिले चार करोड़
विज्ञापन

हापुड़। दोयमी धनौरा मार्ग का निर्माण 90 फीसदी पूरा कर लिया गया है, हाल ही में चार करोड़ रुपये भी जारी हुए हैं। सड़क बनने से दर्जनों गांवों के लोगों राहत मिलेगी। इस रास्ते से लोग किठौर रोड तक जा सकेंगे।
स्वर्ग आश्रम रोड से दोयमी धनौरा समेत दर्जनों गांवों से होकर किठौर रोड तक जाने वालीकरीब 12.80 किलोमीटर लंबी सड़क जर्जर हालत में थी। इस मार्ग के निर्माण को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। जिसके बाद पीडब्लूडी ने 16.76 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया।
अब तक सड़क निर्माण के लिए 10.80 करोड़ रुपये मिल चुका है। हाल ही में चार करोड़ का बजट मिला है। अफसरों की मानें तो अब तक 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। 15 दिन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क के निर्माण से गांव दोयमी, धनौरा, वझीलपुर, खड़खड़ी, सूदना, असरा, गोहरा आलमगीरपुर समेत दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग : सड़क निर्माण का 90 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। जल्द ही शेष कार्य भी पूरा हो जाएगा, लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Adblock test (Why?)


दोयमी-धनौरा मार्ग के निर्माण को मिले चार करोड़ - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...