Rechercher dans ce blog

Sunday, September 19, 2021

पौड़ी : जिलाधिकारी ने समखाल-मेंदोली-परिंदा-पोंठा-डेरियाखाल नव निर्माणाधीन मोटर मार्ग का किया निरीक्षण - Devbhoomisamvad.com

dm-pauri-vijay-jogdande

पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने तहसील लैंसडाउन क्षेत्र के भ्रमण निरीक्षण कार्यक्रम के तहत आज समखाल-मेंदोली-परिंदा-पोंठा-डेरियाखाल नव निर्माणाधीन मोटर मार्ग तथा वाह्य न्यायालय लैंसडाउन में कर्मचारियों को बनाए जाने हेतु टाइप-02 भवन के भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। मोटर मार्ग के निरीक्षण के दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित अधिकारी को कढ़ी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। वहीं निरीक्षण के दौरान सड़क के भूस्खलन वाली स्थल पर शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिये। जिससे आम जनमानस को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी से मोटर मार्ग की जानकारी ली। जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि उक्त मोटरमार्ग की लंबाई 2.900 किमी तथा धनराशि 155.19 लाख से मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जाना है। वर्तमान में मोटर मार्ग का पहाड़ कटान एवं स्कपर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य कराने तथा दिसम्बर माह तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने लैंसडाउन का स्थलीय भ्रमण के दौरान समखाल-परिंदा-पोंठा डेरियाखाल मोटर मार्ग का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी से मार्ग की चौड़ाई तथा मार्ग पर बनाए जा रहे स्कपर की जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मोटर मार्ग के जिस स्थान पर ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है पहले उस स्थान को रोकथाम हेतु जल्द कार्य करना सुनिश्चित करें। जिससे बारिश होने से कम खतरा बना रहेगा। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि मार्ग में बनाए जाने हेतु 18 स्कपरों का निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा की आम जनमानस की सुविधा को देखते हुए मार्ग का कार्य जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

मोटर मार्ग के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी डा0 जोगदण्डे ने वाहय न्यायालय लैंसडाउन में कर्मचारियों के लिए आवास बनाये जाने हेतु चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिस पर जिलाधिकारी ने पहुंच मार्ग बनाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान अ0अ0 लोनिवि ने अवगत कराया कि चयनित स्थल का भूगर्भीय सर्वेक्षण भी किया गया है। आवास हेतु चयनित स्थल से नीचे वाले खेत तक 04 मीटर चौड़ी मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने हेतु संस्तुति की गई है। जिसमें लगभग 10 लाख तक का अतिरिक्त व्यय आएगा। जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जल्द कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें।

Adblock test (Why?)


पौड़ी : जिलाधिकारी ने समखाल-मेंदोली-परिंदा-पोंठा-डेरियाखाल नव निर्माणाधीन मोटर मार्ग का किया निरीक्षण - Devbhoomisamvad.com
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...