बधाणी-छेनागाड़ मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर बांगर में ग्रामीणों का आमरण अनशन दूसरे दिन भी र - फोटो : RUDRAPRYAG
ख़बर सुनें
जखोली विकासखंड के बांगर व पूर्वी बांगर क्षेत्र को को जोड़ने के लिए बधाणी-छेनागाड़ मोटर मार्ग की मांग को लेकर चिरंजीव प्रसाद सेमवाल का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा।
विज्ञापन
बांगर विकास समिति के संरक्षक व ग्राम प्रधान एसएस मेंगवाल की अध्यक्षता में बीते एक सितंबर को ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर केवा गदेर के पणसिल नामी तोक में आंदोलन शुरू किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रौथाण, ग्राम प्रधान इंद्र लाल, शूरवीर सिंह मेंगवाल, संजय सेमवाल, बीरल सिंह, शशि देवी का कहना है कि बधाणी से छेनागाड़ तक मार्ग निर्माण की मांग लंबे समय से हो रही है। लोनिवि द्वारा पूर्व में सर्वेक्षण भी किया गया, लेकिन आज तक निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस मौके पर भगवान सिंह, संजय सेमवाल, केस मेंगवाल, राजेंद्र सिंह, रमेश सिंह, भूपेंद्र उनियाल, मुकुंद लाल, गैणू लाल, तुलसी राम, सुरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद थे।
बांगर विकास समिति के संरक्षक व ग्राम प्रधान एसएस मेंगवाल की अध्यक्षता में बीते एक सितंबर को ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर केवा गदेर के पणसिल नामी तोक में आंदोलन शुरू किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप रौथाण, ग्राम प्रधान इंद्र लाल, शूरवीर सिंह मेंगवाल, संजय सेमवाल, बीरल सिंह, शशि देवी का कहना है कि बधाणी से छेनागाड़ तक मार्ग निर्माण की मांग लंबे समय से हो रही है। लोनिवि द्वारा पूर्व में सर्वेक्षण भी किया गया, लेकिन आज तक निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस मौके पर भगवान सिंह, संजय सेमवाल, केस मेंगवाल, राजेंद्र सिंह, रमेश सिंह, भूपेंद्र उनियाल, मुकुंद लाल, गैणू लाल, तुलसी राम, सुरेंद्र सेमवाल आदि मौजूद थे।
मार्ग निर्माण के लिए सेमवाल का अनशन दूसरे दिन भी जारी - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment