Rechercher dans ce blog

Thursday, September 9, 2021

जौनसार में बारिश से दरके पहाड़, चार मार्ग हुए बंद - दैनिक जागरण

संवाद सूत्र, साहिया: बुधवार रात में हुई बारिश के चलते जौनसार-बावर में जगह-जगह पहाड़ दरकने से चार मोटर मार्ग बंद हो गए। इससे किसानों की उपज से लदे वाहन बीच मार्ग में फंस गए। समय से उपज मंडी तक नहीं पहुंचने पर किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, मलबा गिरने से लोनिवि साहिया की तीन और पीएमजीएसवाई कालसी की एक सड़क पर यातायात बाधित रहा। स्थानीय ग्रामीणों के आक्रोश के चलते विभाग ने जेसीबी लगवाकर तीनों सड़कों से मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारू कराया।

मार्ग पर मलबा गिरने से लोक निर्माण विभाग साहिया के नराया-लोरली मोटर मार्ग, साहिया-क्वानू, बोहा संपर्क मार्ग, पीएमजीएसवाई कालसी की शीली खड्ड-कुनैन मोटर मार्ग पर पर यातायात बाधित हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से काफी देर बाद जेसीबी मशीनें मौके पर भेजी गई। देर से की गई इस पहल पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय किसानों को दो घंटे तक सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। इसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश भी जताया। किसानों की नगदी फसलों के बाजिब दाम नहीं मिल पाए। स्थानीय निवासी दौलत सिंह चौहान, ज्ञान सिंह, सूरत सिंह, प्रेम सिंह आदि का कहना था कि तारली खड्ड के पास मलबा आने से मोटर मार्ग पर यातायात बंद हो गया था, जिसकी सूचना जानकारी विभागीय अधिकारियों को सुबह ही दे दी गई थी। विभाग ने जेसीबी मशीन देरी से भेजी, जिस कारण ग्रामीणों को घंटों सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ा। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ा। उधर, लोनिवि साहिया के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही तीनों सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें भेज दी गई थी। जेसीबी मौके पर पहुंचने में समय लगता है, फिर भी साहिया-क्वानू-मिनस मोटर मार्ग को सुबह नौ बजे तक खोल दिया गया था, बाकी मोटर मार्गों पर भी जेसीबी मशीनें भेजी जा चुकी है।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


जौनसार में बारिश से दरके पहाड़, चार मार्ग हुए बंद - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...