Rechercher dans ce blog

Friday, September 3, 2021

औरैया-फफूंद मार्ग पर धसी सड़क, हादसे रोकने क़ा प्रयास करते रहे ग्रामीण - अमर उजाला

धंसी सड़क पर झाडिय़ां डालते लोग। संवाद - फोटो : AURAIYA

ख़बर सुनें

औरैया। पढ़ीन गांव के पास गुरुवार रात औरैया-फफूंद मार्ग का 15 फीट हिस्सा धंस गया। शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और एसडीएम सदर को सूचना दी। लेकिन जिम्मेदारों ने कोई सुध नहीं ली। इस पर ग्रामीणों ने मोर्चा संभाला और दिन भर लोगों को सचेत करते रहे। ग्रामीणों का कहना है कि रात में हादसे की आशंका बनी हुई है।
विज्ञापन

औरैया-फफूंद मार्ग चौड़ा किया जा रहा है। औरैया से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित पढ़ीन गांव के पास पुल का निर्माण जारी है। जिसके कारण फफूंद जाने वाली लाइन पर वाहनों का लोड अधिक है। जबकि दूसरी लाइन पुल के निर्माण के कारण बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब गांव के लोग खेत जा रहे थे तो औरैया-फफूंद मार्ग का 15 फीट हिस्सा धंसा दिखा।
एक बाइक सवार गड्ढे में गिरने से बच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी एसडीएम सदर रमेश चंद्र यादव को दी। दोपहर तक एसडीएम के मौके पर न पहुंचने पर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन पर जानकारी दी। धंसी सड़क पर कोई वाहन न गिरे इसके लिए ग्रामीणों ने कटीली झाड़ियों को सड़क के दोनों ओर डाल दिया। वाहन चालकों को सतर्क किया। देरशाम तक किसी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने और गड्ढ़ा भरने के इंतजाम न किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश रहा।
ग्राम प्रधान पिंटू ने बताया कि पूरे दिन ग्रामीण हादसे रोकने में जुटे रहे। देररात दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल जाटव ने बताया कि धंसी सड़क की जांच कर ठीक कराई जाएगी।

Adblock test (Why?)


औरैया-फफूंद मार्ग पर धसी सड़क, हादसे रोकने क़ा प्रयास करते रहे ग्रामीण - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...