Rechercher dans ce blog

Friday, September 3, 2021

गोरखपुर-खजनी मार्ग पर भी चढ़ा बाढ़ का पानी - अमर उजाला

ख़बर सुनें

गोरखपुर-खजनी मार्ग पर भी चढ़ा बाढ़ का पानी
विज्ञापन

गोरखपुर। गोरखपुर-खजनी मार्ग पर छताई-मंझहरिया के पास शुक्रवार शाम आमी नदी का पानी भर जाने इस रोड पर बड़े वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। बड़हलगंज, गोला, बांसगांव की तरफ से उरुवां, मालहनपर, खजनी होकर गोरखपुर आ रहे बड़े वाहनों को खजनी में डायवर्ट कर कटघर और गीडा होते हुए निकाला जा रहा है।
डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि इस मार्ग पर छोटे वाहन चल रहे हैं। एहतियातन शाम सात बजे के बाद बड़े वाहनों का संचालन बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि राप्ती का जलस्तर पिछले 2-3 दिनों की तुलना में काफी धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है। रोहिन और घाघरा नदी का जलस्तर घट रहा है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। बता दें कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग के साथ ही बांसगांव-खजनी मार्ग पर भी पानी आ जाने से दोनों रास्ते बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में जिले के दक्षिणांचल के आखिरी छोर बड़हलगंज से गोरखपुर आने के लिए सिर्फ गोला, उरुवां, मालहनपर, खजनी मार्ग ही बचा था। गोरखपुर-खजनी रोड पर भी पानी आ जाने से अब खजनी से गोरखपुर के लिए कटघर से गीडा होते हुए आना-जाना पड़ेगा। यदि कटघर-गीडा के बीच भी सड़क पर पानी आ गया तो बड़हलगंज, गोला आदि से शहर का संपर्क कट सकता है।

Adblock test (Why?)


गोरखपुर-खजनी मार्ग पर भी चढ़ा बाढ़ का पानी - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...