ताछला मार्ग निर्माण के लिए लोनिवि के मुख्य अभियंता एयाज अहमद को ज्ञापन सौंपता ग्रामीणों का प्रत? - फोटो : KOTDWAR
ख़बर सुनें
यमकेश्वर विकासखंड में एक दशक से लंबित पड़े पांच किमी ताछला मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने लोनिवि के मुख्य अभियंता एजाज अहमद से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियंता के समक्ष लोनिवि दुगड्डा की उदासीन कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 में स्वीकृत मार्ग अभी तक शुरू नहीं हो सका है।
विज्ञापन
भाजपा नेता चंडी प्रसाद कुकरेती, एपी अमोली, सर्वेश्वर प्रसाद अमोली और रतन अमोली की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में मुख्य अभियंता को ताछला मोटर मार्ग निर्माण की महत्ता बताई। कहा कि सड़क बनने से यमकेश्वर और दुगड्डा विकासखंड के बीच सुलभ यातायात कनेक्टिविटी हो जाएगी। कहा कि ताछला मार्ग समय पर बन गया होता, तो इससे आगे केवल पांच किमी अतिरिक्त सड़क निर्माण और रवासन नदी पर 50 मीटर स्पान का पुल बनने क्षेत्र के पचास से अधिक ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा। मुख्य अभियंता एजाज अहमद ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता से फोन पर वार्ता कर ताछला मार्ग की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर फाइल शासन को भेजने के निर्देश दिए।
भाजपा नेता चंडी प्रसाद कुकरेती, एपी अमोली, सर्वेश्वर प्रसाद अमोली और रतन अमोली की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में मुख्य अभियंता को ताछला मोटर मार्ग निर्माण की महत्ता बताई। कहा कि सड़क बनने से यमकेश्वर और दुगड्डा विकासखंड के बीच सुलभ यातायात कनेक्टिविटी हो जाएगी। कहा कि ताछला मार्ग समय पर बन गया होता, तो इससे आगे केवल पांच किमी अतिरिक्त सड़क निर्माण और रवासन नदी पर 50 मीटर स्पान का पुल बनने क्षेत्र के पचास से अधिक ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा। मुख्य अभियंता एजाज अहमद ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता से फोन पर वार्ता कर ताछला मार्ग की सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर फाइल शासन को भेजने के निर्देश दिए।
मोटर मार्ग निर्माण शुरू नहीं होने पर जताई नाराजगी - अमर उजाला
Read More
No comments:
Post a Comment