Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 1, 2021

खस्ताहाल बहल-सुरपुरा सड़क मार्ग से गुजरना हुआ मुश्किल - दैनिक जागरण

संवाद सहयोगी, बहल : सावधान! अगर आप बहल-सुरपुरा सड़क मार्ग पर जा रहे हैं तो संभलकर जाइएगा। यह उबड़-खाबड़ रास्ता कहीं आपकी जान पर भारी न पड़ जाए। इस सड़क किनारे दूषित पानी निकासी के लिए 10 से 12 फीट गहरे नाले के होद का टूटा ढक्कन मुसीबत बना है। इसका दूषित पानी भी सड़क के पास जमा है। वाहन चालक से जरा सी चूक हुई तो उसके लिए जान पर जोखिम हो सकता है।

यूं कहें कि करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा बहल-सुरपुरा सड़क मार्ग खस्ताहाल होने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों के लिए मुसीबत बना है। इस मार्ग से दर्जन भर गांवों के 700 से ज्यादा विद्यार्थी स्कूल, कालेज और आइटीआइ के लिए जाते हैं।

इस मार्ग के आसपास जमा दूषित पानी से फैल रही बदबू यहां से गुजरने वालों के लिए सांस लेना तक दूभर कर रही है। बीमारियां फैलने का भी डर बना हुआ है। इस संबंध में विभाग के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नाले की हौद का ढक्कन हाल ही टूटा होगा उसकी संज्ञान में नहीं है। जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाएगा। जहां तक सड़क की हालातों की बात है सड़क को सुधारने के लिए कार्य शुरू किया गया था। यहां के लोगों ने रातोंरात जेसीबी से मिट्टी को उखाड़ दिया। ऐसे में विभाग को भला बुरा कहने को सुनने को मिलता है और पब्लिक का सहयोग नहीं मिलता। सड़क को सुधारने का काम शुरू किया जाएगा और एक तरफ नाले के निर्माण का प्रस्ताव भेज रखा है।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


खस्ताहाल बहल-सुरपुरा सड़क मार्ग से गुजरना हुआ मुश्किल - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...