Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 14, 2021

विभागीय अनदेखी से बदहाल हुआ संपर्क मार्ग - दैनिक जागरण

जागरण संवाददाता, शाहगंज (सोनभद्र) : घोरावल तहसील के पिपरी गांव से प्राथमिक विद्यालय चौखटा तक का मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह मार्ग पैदल चलने लायक तक नहीं है। इस मार्ग पर रहने वाले भी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के चक्कर काटते काटते थक गए हैं। लेकिन अब तक मरम्मत नहीं कराया जा सका है।

पिपरी गांव निवासी गोपाल मिश्रा बताते हैं कि 20 वर्ष पहले हमने इस मार्ग पर अपना मकान बनाया था। कई बार आला अधिकारियों के चक्कर भी लगाए कि मार्ग किसी तरह बन जाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। तब से लेकर अब तक मार्ग जस का तस पड़ा हुआ है। सड़क पर पहले से ही मिट्टी पड़ी हुई है, लेकिन इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। आलम यह है कि गर्मी और जाड़े के दिनों में तो किसी तरह इस पर चला जा सकता है लेकिन बरसात के दिनों में इसपर पैदल चलना भी मुश्किल है। लोगों को अपने वाहनों को मुख्य मार्ग पर छोड़कर अपने घरों तक आना पड़ता है। बता दें कि पिपरी गांव से लेकर प्राथमिक विद्यालय चौखटा तक लगभग दो किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से कच्ची है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या समाधान की मांग की।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


विभागीय अनदेखी से बदहाल हुआ संपर्क मार्ग - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...