जागरण संवाददाता, कानपुर देहात : अकबरपुर के आलमचंद्रपुर गांव में करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत मामले में आक्रोशित स्वजन ने शनिवार को माती अकबरपुर मार्ग पर शव रख जाम लगा दिया। स्वजन ने पुलिस व नगर पंचायत कर्मियों पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने स्वजन को समझा कर शांत कराया। इससे करीब 40 मिनट बाद जाम खुल सका।
नगर पंचायत क्षेत्र अकबरपुर के आलमचंद्रपुर गांव में बिजली खंभे के अर्थिंग वायर में करंट उतरने से शुक्रवार को किसान संजय सिंह के छह वर्षीय पुत्र सत्यम की मौत हो गई थी। घटना के बाद आक्रोशित स्वजन ने हंगामा किया था। इसके बाद कोतवाली पहुंच मामले में कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस ने शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जबकि नगर पंचायत कर्मियों की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की मौत हुई। शनिवार को आक्रोशित स्वजन ने अकबरपुर-माती मार्ग पर मिल्किनपुरवा गांव के सामने मासूम का शव रख हंगामा किया। इसके साथ ही मार्ग पर झाड़ियां व बेंच रखकर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। आक्रोशित ग्रामीण व स्वजन जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। करीब 40 मिनट मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई, जिसमें एंबुलेंस के साथ ही अन्य लोग फंसे रहे। कोतवाली पुलिस ने स्वजन को समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया। जाम खोलने को लेकर पुलिस व ग्रामीणों में तीखी नोकझोंक हुई। कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने ग्रामीणों व स्वजन को समझाकर शांत कराया साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खुलने से आवागमन सुचारु हो सका।
जाम देख वापस लौटीं नोडल सचिव
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए जा रहीं जिले की नोडल अधिकारी व सचिव नीना शर्मा जाम में फंस गर्इं। इसके बाद उन्होंने एसडीएम को कड़ी फटकार लगाई। लंबी कतार देखते सचिव की गाड़ी को वापस करते हुए दूसरे रास्ते से निकाला गया। जाम में फंसी एंबुलेंस में कराहे मरीज
अकबरपुर माती मार्ग पर जाम के कारण एंबुलेंस फंस गई। इससे मरीज के साथ ही स्वजन भी बिलखने लगे। वहीं आटो से जिला अस्पताल जा रहे एक मरीज का स्वास्थ्य भी बिगड़ गया। इस पर ग्रामीणों ने आटो को जाने का रास्ता दिया। इसके साथ ही एंबुलेंस को भी जाम से निकाला गया।
Edited By: Jagran
मासूम का शव रख स्वजन ने माती मार्ग पर लगाया जाम - दैनिक जागरण
Read More
No comments:
Post a Comment