Rechercher dans ce blog

Saturday, September 4, 2021

30 करोड़ से बनेगा रायबरेली-श्रीराम पथ संपर्क मार्ग. - अमर उजाला

ख़बर सुनें

अयोध्या। रामनगरी में पर्यटन व श्रद्घालुओं के बेहतर व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्रम में अयोध्या विकास प्राधिकरण ने नया प्लान तैयार किया है। रायबरेली हाईवे को सीधे श्रीराम पथ से जोड़ा जाएगा ताकि अयोध्या आने वाले श्रद्घालु व पर्यटक सीधे राममंदिर पहुंच सकेें। मऊ शिवाला से टेमी टॉवर चौराहे की सड़क को बनाया जाएगा। इसका फाइनल डीपीआर तैयार किया जा रहा है। पूरी सड़क को बनाने में 30 करोड़ रुपये का खर्च का अनुमान है।
विज्ञापन

अयोध्या को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक मेगा सिटी के रूप में विकसित किया जाना है। इसी क्रम में रायबरेली मार्ग से आने वाले श्रद्घालुओं को पर्यटकों को आसानी से राममंदिर तक पहुंचाने के लिए मऊ शिवाला- टीवी टावर चौराहे के मार्ग को बनाए जाने का प्रस्ताव किया गया है। मौजूदा समय में इस सड़क की हालत अति जर्जर है। रेलवे के माल गोदाम व एफसीआई तक ट्रकों व भारी वाहनों की आमद के चलते सड़क धंस गई है।
जिलाधिकारी आवास के सामने तो हालत ऐसी है कि सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। यही हाल नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के नीचे का भी है। पूरा मार्ग अति जर्जर है। इस मार्ग को नए सिरे से बनाने की लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने सर्वे किया है। लगभग पांच किमी के इस मार्ग को 18 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा। सड़क के बीच डिवाइडर, किनारे फुटपाथ व पौधरोपण किया जाएगा। पूरी योजना में 30 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। जल्द ही इसका डीपीआर शासन को भेजा जाएगा। बजट आवंटन के बाद कार्य शुरू होगा।
मऊ शिवाला से टेमी टॉवर चौराहे तक आने वाली सड़क को बनाने का सर्वे किया गया है। रायबरेली मार्ग को सीधे श्रीराम पथ से जोड़ा जाएगा। इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यह शासन को भेजा जाएगा। विशाल सिंह, वीसी अयोध्या विकास प्राधिकरण

Adblock test (Why?)


30 करोड़ से बनेगा रायबरेली-श्रीराम पथ संपर्क मार्ग. - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...