Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 7, 2021

गड्ढों में जलभराव रोक रही जेवर मार्ग पर वाहन की रफ्तार - दैनिक जागरण

जेएनएन, बुलंदशहर: शासन के आदेश के बावजूद पीडब्ल्यूडी सड़कों की सुध नहीं ले रही। सिकंदराबाद-जेवर मार्ग स्थित ककोड़ कस्बे में पांच मीटर लंबी सड़क में दो से तीन फुट के गड्ढे व उसमें जलभराव वाहनों की जहां गति रोक रहा है, वहीं किसी बड़े हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है। लेकिन शिकायत के बावजूद पीडब्ल्यूडी की ओर से गड्ढों की मरम्मत की सुध नहीं ली है। जिससे कस्बे में लोगों में रोष व्याप्त है।

सिकंदराबाद से जेवर मार्ग विभिन्न गांवों से होकर गौतमबुद्धनगर की सीमा जेवर तक पहुंचता है। जो सिकंदराबाद से वाया गुलावठी होकर गढ़मुक्तेश्वर व जेवर से हामिदपुर हरियाणा की सीमा तक जोड़ता है। एक वर्ष पूर्व हुई मार्ग के मरम्मत के बाद अब फिर से यह मार्ग जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है। जबकि ककोड़ में एक माह से करीब पांच मीटर लंबी सड़क तक पूरी तरह बदहाल है। सड़क पूरी तरह गड्ढों में समायी हुई है। दो से तीन फुट तक गहरे गड्ढों में बरसात का पानी जमा हुआ है। जिस कारण वाहन सड़क में व्याप्त गड्ढों की गहराई का आंकलन नहीं कर पाते और गड्ढों में फंस जाते हैं। हर रोज वाहनों के फंसने व बाइक सवारों के चोटिल होने का दौर जारी है। यही नहीं मार्ग पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगने से जाम की समस्या भी बन रही है। लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी तक गड्ढों मरम्मत के लिए कंक्रीट तो सड़क की साइड डलवा दी है, लेकिन दो सप्ताह से कंक्रीट से गड्ढों को भरवाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। जिससे रात के समय कभी भी बड़े हादसा की आशंका बनी हुई है। गौरतलब है कि शासन द्वारा 15 सितंबर तक सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। स्थानीय विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा।

क्षतिग्रस्त सड़कों को लेकर आक्रोश किया व्याप्त

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर : व्यापारी सुरक्षा फोरम की जिला कार्यकारिणी ने कार्यालय पर बैठक आयोजित की। इसमें सदस्यों ने नगर की टूटी सड़कों को लेकर आक्रोश व्याप्त किया। साथ ही गुरुवार को अंसारी रोड चौराहे से कलक्ट्रेट तक मार्च निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया। इस दौरान सदस्यों ने व्यापारियों से आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि नौ सितंबर को सुबह दस बजे व्यापारी अंसारी रोड पर एकत्रित हो जाए। जहां से पैदल मार्च शुरू होगा। कालाआम होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया जाएगा। फिर प्रशासन को टूटी सड़कों की दूरदर्शा सुधारने को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश मित्तल, पृथ्वीराज सिंह पंकज अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल सुमेर सिंह यादव, दीपक बंसल, राजेश गुप्ता, सचिन मलिक आदि मौजूद रहे।

Edited By: Jagran

jagran ads

Adblock test (Why?)


गड्ढों में जलभराव रोक रही जेवर मार्ग पर वाहन की रफ्तार - दैनिक जागरण
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...