Rechercher dans ce blog

Tuesday, September 7, 2021

वांगतू-काफनू मार्ग तीसरे दिन भी बाधित, पांच हजार की आबादी बेहाल - अमर उजाला

वांगतू काफनू मार्ग को खोलने में जुटी लोक निर्माण विभाग को मशीन । - फोटो : RAMPUR-HP

ख़बर सुनें

भावानगर (किन्नौर)। वांगतू-काफनू संपर्क सड़क तीसरे दिन भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाई है। भारी भूस्खलन होने से भावावैली की तरफ यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। मार्ग बाधित होने से क्षेत्र की पांच पंचायतों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है।
विज्ञापन

लोक निर्माण विभाग और जेएसडब्ल्यू प्रबंधन की आधा दर्जन के करीब मशीनें और मजदूर बाधित मार्ग को बहाल करने में जुटे हैं। मगर रूक-रूककर भूस्खलन होने की वजह से तीसरे दिन भी मार्ग बहाल नहीं हो पाया है। मार्ग बाधित होने से भावावैली के कटगांव, यांगपा-1, यांगपा-2, काफनू और क्राबा पंचायत का संपर्क देश दुनिया से कट गया है। इससे करीब 5 हजार की आबादी परेशानियां झेलने को मजबूर हैं।
बागवानों की बढ़ी चिंता, कैसे मंडियों तक पहुंचेगी फसल
प्रशांत नेगी, रिखीराम नेगी, कमल किशोर नेगी, किशोर कुमार नेगी, हरिभगत नेगी, रोबिन नेगी और प्रेम सागर नेगी सहित अन्य लोगों ने लोक निर्माण विभाग और प्रशासन से जल्द मार्ग बहाल करने की मांग की है। शांगो और दुतरंग में नकदी फसल सेब मंडियों तक पहुंचाने के लिए तैयार है। इस वजह से मार्ग बंद होने से बागवानों की चिंता बढ़ गई है।
लोक निर्माण विभाग भावानगर के एसडीओ प्रमोद नेगी ने कहा कि सड़क बहाल करने के लिए आधा दर्जन मशीनें और मजदूरों को तैनात किया गया है, जो युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं। बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग बहाल करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। विभाग मार्ग जल्द बहाल करने का प्रयास कर रहा है।

Adblock test (Why?)


वांगतू-काफनू मार्ग तीसरे दिन भी बाधित, पांच हजार की आबादी बेहाल - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...