Rechercher dans ce blog

Saturday, September 11, 2021

गड्ढों में तब्दील हो गया तालबेहट तरगुवा मार्ग - अमर उजाला

फोटो क्रमांक - 3,4,5 कैप्सन - तालबेहट तरगुवा मार्ग में फैला कीचड़ और जल भराव - फोटो : TALDEHATE

ख़बर सुनें

तालबेहट। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते तालबेहट से तरगुवा मार्ग की हालत नहीं सुधर पा रही है। इससे 66 केवी के आसपास निवास करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन

तालबेहट से तरगुवा जाने के लिए दो मार्ग है। एक मार्ग रानीपुरा होकर जाता है जबकि दूसरा मार्ग 66केवी विद्युत सब स्टेशन के समीप से है। 66केवी विद्युत सब स्टेशन होकर जाने वाले मार्ग की हालत काफी खराब है। पूरा मार्ग पिछले दो वर्ष से क्षतिग्रस्त हालत में है। मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढ़े हो गए हैं। जिसके कारण मार्ग में हर समय पानी भरा रहता है। इससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश में उनकी परेशानी और भी बढ़ जाती है। इस मार्ग पर लंका दशहरा मैदान, विद्युत सब स्टेशन और माल गोदाम के अलावा आश्रम पद्धति विद्यालय स्थित होने के अलावा कई गांवों के लोग गुजरते हैं। जिसके कारण हर समय इस मार्ग से लोगों का आना-जाना बना रहता है। मार्ग की मरम्मत न होने से लोगों में काफी आक्रोश है। उधर, ग्राम सभा खांदी ने इस मार्ग में कुछ जगह सड़क के एक ओर नाली का निर्माण कराया था, लेकिन लोगों ने अपने स्वार्थ की खातिर नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे घरों को पानी भी सड़क पर बहता है।
इस मार्ग की दयनीय हालत को दूर करने के लिए कई बार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया। सुनील कुमार
मार्ग में गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण वाहन चलाना और भी मुसीबत भरा है। गड्ढ़ों में हर समय जलभराव रहता है। इंद्र पाल सिंह
इस क्षेत्र में अधिकांश गरीब तबके के लोग निवास करते हैं। मार्ग की हालत दयनीय होने के कारण रिश्तेदार तक आने में कतराते हैं। अखिलेश कुुमार
फोटो क्रमांक - 3,4,5 कैप्सन - तालबेहट तरगुवा मार्ग में जगह जगह फैला कीचड़ और जल भराव

फोटो क्रमांक - 3,4,5 कैप्सन - तालबेहट तरगुवा मार्ग में जगह जगह फैला कीचड़ और जल भराव- फोटो : TALDEHATE

Adblock test (Why?)


गड्ढों में तब्दील हो गया तालबेहट तरगुवा मार्ग - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...