Rechercher dans ce blog

Monday, September 20, 2021

वैट पूठ मार्ग के लिए मिले आठ करोड़ रुपये - अमर उजाला

ख़बर सुनें

वैट पूठ मार्ग के लिए मिले आठ करोड़ रुपये
विज्ञापन

हापुड़। वैट से लेकर गंगा ग्राम पूठ तक जाने वाली सड़क निर्माण के लिए शासन ने आठ करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। कुल 33.96 करोड़ की लागत से 25.60 किलोमीटर तक बनने वाली इस सड़क के लिए शासन अभी तक 20 करोड़ रुपये जारी कर चुका है, जिससे इसका 40 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मार्ग बनने से 15 गांवों के लगभग 50 हजार ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के अधिसासी अभियंता जोध कुमार ने बताया कि पूठ गांव देश का पहला गंगा ग्राम है। इसका पौराणिक महत्व भी है। यहां पूर्णिमा और अमावस्या के मौके पर लोग गंगा में स्नान करने के लिए आते-जाते हैं। ऐसे में इस सड़क के निर्माण की काफी समय से मांग की जा रही थी। बारिश के चलते पूर्व में कुछ दिन कार्य बंद रहा था। अब धनराशि जारी होने और बारिश थमने के बाद कार्य में तेजी आएगी।

Adblock test (Why?)


वैट पूठ मार्ग के लिए मिले आठ करोड़ रुपये - अमर उजाला
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...