Rechercher dans ce blog

Wednesday, September 22, 2021

विसर्जन मार्ग में काटी गयी सड़क, जल्द किया जाएगा दुरुस्त - Hindustan हिंदी

भागलपुर, वरीय संवाददाता

मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में इस बार परेशानी खड़ी हो सकती है। बुडको द्वारा छोटी खंजरपुर में पाइप बिछाने के लिए कई जगहों पर सड़कों को काटा गया है। बीच-बीच में गड्ढा भी है। इस कारण कभी भी हादसा हो सकता है। बुडको के एक इंजीनियर ने कहा कि अभी यहां काम को रोका गया है। वरीय अधिकारी के आदेश के बाद दो-तीन दिनों में काम शुरू हो जाएगा। जल्द ही सड़क को दुरुस्त कर दिया जायेगा। उधर, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस आदेश को बुडको द्वारा ही मेटेंनेस किया जायेगा। पहले यह सड़क नगर निगम के अंतर्गत थी। फरवरी 21 को पथ निर्माण विभाग के पास यह सड़क आयी। नगर निगम द्वारा ही बुडको को एनओसी दिया गया है।

फिसलन से बढ़ी परेशानी

बारिश के कारण बुधवार को कई मार्गों पर फिसलन से लोग परेशान रहे। दोपहर में बारिश के बाद मानिक सरकार, मंदरोजा, सराय आदि जगहों पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मानिक सरकार के राजीव ने बताया कि यहां काम तेज गति नहीं होने से मोहल्लेवासियों के साथ राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। आधी सड़क में मिट्टी व गड्ढा होने की वजह से जाम की भी समस्या बनी हुई है। उधर, मंदरोजा से सराय तक भी सड़क के पास ही गिट्टी व बालू गिरा दी गयी है।

Adblock test (Why?)


विसर्जन मार्ग में काटी गयी सड़क, जल्द किया जाएगा दुरुस्त - Hindustan हिंदी
Read More

No comments:

Post a Comment

जोखिम भरा है सिढ़पुरा-सहावर मार्ग पर सफर करना - दैनिक जागरण

सिढ़पुरा, संवाद सूत्र : सिढ़पुरा-सहावर बाया मोहनपुर तक सड़क बदहाल हालत में है। इस मार्ग पर सफर करना जोखिम भरा है। वाहन चालकों को तो परेशानी ...